इस वजह से नहीं खेला गया सुपर ओवर
दरअसल जब भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला टाई हुआ था, तब सुपर ओवर खेला गया था। हालांकि पहले दोनों मैच भारत ने जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया था फिर भी सुपर ओवर आयोजित किया गया लेकिन वनडे मुकाबले के पहले मैच में ही ऐसा स्थिति देखने को मिली और सुपर ओवर नहीं खेला गया। आईसीसी के नियम के अनुसार वनडे क्रिकेट में सुपर ओवर या तो नॉकाउट मैच में खेला जाता है या मल्टी नेशन इवेंट में। भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय सीरीज खेली जा रही है। यही वजह है कि मैच टाई होने के बाद भी सुपर ओवर का आयोजन नहीं हुआ। इससे पहले पथुम निसंका ने 75 गेंदों में 56 रन और दुनिथ वेलालागे ने नाबाद 67 रनों की शानदार पारी खेल श्रीलंका को पहले वनडे में 230 तक पहुंचा दिया। स्पिनरों की मददगार पिच पर श्रीलंका 101/5 पर संकट में था और ऐसा लग रहा था कि उन्हें एक और बल्लेबाजी पतन का सामना करना पड़ेगा। लेकिन पुरानी गेंद के खिलाफ बल्लेबाजी आसान होने के साथ, वेलालागे ने 65 गेंदों पर नाबाद 67 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए, जहां उन्होंने ठोस क्रिकेट शॉट्स के साथ स्मार्टनेस दिखाई। उन्होंने जेनिथ लियानाज, वानिंदु हसरंगा और अकिला धनंजय के साथ क्रमश: 41, 36 और 46 रन की तीन महत्वपूर्ण साझेदारियां भी निभाईं, जिससे श्रीलंका को लड़ने लायक स्कोर मिला। भारत के लिए अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, शिवम दुबे और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट लिया।