क्रिकेट

SL vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया की फिर से कप्तानी मिलने के बाद स्मिथ का आया पहला बयान, कहा- अब मैं रिलेक्स हूं’

SL vs AUS Test Series 2025: श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए स्टीव स्मिथ को ऑस्ट्रेलिया की टीम का कप्तान बनाया गया है।

नई दिल्लीJan 10, 2025 / 02:00 pm

Vivek Kumar Singh

SL vs AUS Test Series 2025: श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल 2025 से पहले आखिरी टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम की कमान स्टीव स्मिथ को दी गई है। नियमित कप्तान पैट कमिंस की अनुपस्थिति में गॉल में खेले जाने वाले दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालने के लिए तैयार स्मिथ थोड़ा अधिक आराम महसूस कर रहे हैं। श्रीलंका के दो मैचों के दौरे के लिए स्मिथ को सिर्फ टेस्ट मैचों के लिए कप्तान बनाया गया है। नियमित कप्तान पैट कमिंस अपने दूसरे बच्चे के जन्म और हाल ही में घुटने में लगी चोट के कारण इस दौरे से बाहर रहेंगे।

कप्तानी मिलने से खुश हैं स्मिथ

स्मिथ ने सिडनी सिक्सर्स के लिए अपने बीबीएल मैच से पहले सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को बताया, “जब पैट कमिंस यहां नहीं हैं, तो मुझे कमान संभालने का कोई भी मौका मिलना मजेदार है। मैं अभी भी अपने तरीके से काम करने की कोशिश करता हूं। यहां-वहां कुछ अवसर मिलना अच्छा रहा। यह एक अच्छा दौरा होने वाला है। मुझे लगता है कि मैं स्पिन और उपमहाद्वीप को कोणों और क्या होने की जरूरत है, के मामले में अच्छी तरह समझता हूं। साथ ही, खेल की गति जिसे निश्चित समय पर खेला जाना चाहिए। उन्होंने कहा, “मैं शायद अब थोड़ा और आराम से हूं। मैं काफी शांत हूं। मैं बस इसका आनंद लूंगा।”
स्मिथ पर 2018 के सैंडपेपरगेट गाथा में अपनी भूमिका के लिए दो साल का नेतृत्व प्रतिबंध लगाया। प्रतिबंध समाप्त होने के बाद से 35 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने देश की चार बार कप्तानी की है। उन्होंने 2023 में भारत में कुछ टेस्ट मैचों में कप्तानी करने से पहले एडिलेड (2021) में इंग्लैंड के खिलाफ, पर्थ (2022) में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की। स्मिथ ने 2016 में श्रीलंका के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व किया, जो 3-0 की विनाशकारी श्रृंखला हार में समाप्त हुआ।
श्रीलंका की स्पिन के अनुकूल परिस्थितियों के बारे में बात करते हुए स्मिथ ने कहा, “वे कठिन परिस्थितियां हो सकती हैं।” स्मिथ ने कहा, “वे वहां बहुत अच्छा खेलते हैं, खासकर अगर विकेट काफी चरम पर हों। यह सिर्फ बल्लेबाजों के रूप में योजनाएं विकसित करने की बात है… अलग-अलग तरीके जो उन्हें स्कोर करने और टिके रहने की अनुमति देते हैं। यह ऑस्ट्रेलिया में स्पिन खेलने से बहुत अलग है। जो भी हो, पहली गेंद से ही उस पर टिके रहो, उस पर भरोसा करो।”

10000 टेस्ट रन से 1 रन दूर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सिडनी टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले 15वें खिलाड़ी बनने से एक रन दूर रह जाने के बाद स्मिथ 10,000 रन क्लब में शामिल होने के सबसे बड़े मील के पत्थर पर नज़र गड़ाए हुए हैं। स्मिथ ने कहा, “एक रन… उस समय यह थोड़ा दुखदायी था।” उन्होंने कहा, “मेरे सभी दोस्तों और परिवार के सामने अपने घरेलू मैदान पर इसे पूरा करना अच्छा होता, लेकिन उम्मीद है कि मैं गॉल में सबसे पहले इसे पूरा कर पाऊंगा। मैंने शायद खेल के दौरान इसे अपने दिमाग में बहुत ज़्यादा घूमने दिया। यह एक शानदार मील का पत्थर होगा।”
ये भी पढ़ें: शुभमन-जायसवाल टीम में, संजू सैमसन नजरअंदाज, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूर्व क्रिकेटर ने चुनी टीम

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / SL vs AUS Test Series: ऑस्ट्रेलिया की फिर से कप्तानी मिलने के बाद स्मिथ का आया पहला बयान, कहा- अब मैं रिलेक्स हूं’

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.