रिपोर्ट के अनुसार, जोस हेजलवुड के दो मैचों की टेस्ट सीरीज लिए श्रीलंका दौरे पर जाने की संभावना नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता बुधवार को अपनी टीम को अंतिम रूप देने के लिए बैठक करेंगे, जिसमें टेस्ट टीम के लिए 16 खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं। श्रीलंकाई दौरे के लिए गुरुवार को ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा संभव है।
यह भी पढ़ें
Ravi Shastri on Mohammed Shami: शास्त्री और पोंटिंग ने भारतीय टीम मैनेजमेंट को धोया, शमी की रिकवरी को लेकर उठाए सवाल
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाले आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम का चयन करेंगे, जो 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान और यूएई में होगी। जोस हेजलवुड की अनुपस्थिति और कप्तान पैट कमिंस की अनुपलब्धता ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए चिंता की बात है। इसके चलते ऑस्ट्रेलिया का तेज गेंदबाजी आक्रमण काफी कमजोर हो गया है। जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 और एशेज सीरीज के चलते ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ता जोश हेजलवुड की दीर्घकालिक फिटनेस को प्राथमिकता दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें