क्रिकेट

SL A vs HK: श्रीलंका ने हांगकांग को हराकर सेमीफाइनल की रेस को बनाया रोमांचक, इन दोनों टीमों का भी दावां मजबूत

Sri Lanka A vs Hong Kong: इमर्जिंग एशिया कप 2024 के 5वें मुकाबले में श्रीलंका ने हांगकांग को 42 रन से हराकर सेमीफाइनल की जंग को और रोमांचक बना दिया है।

नई दिल्लीOct 20, 2024 / 05:59 pm

Vivek Kumar Singh

ri Lanka A vs Hong Kong: इमर्जिंग एशिया कप 2024 के 5वें मुकाबले में श्रीलंका ने हांगकांग को 42 रन से हराकर सेमीफाइनल की जंग को और रोमांचक बना दिया है। पहले मुकाबले में श्रीलंका को अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में श्रीलंका की ए टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 178 रन बनाए। 179 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हांगकांग की टीम सिर्फ 136 रन बना सकी और 43 रनों से मुकाबला हार गई। इस जीत के साथ श्रीलंका अब अंक तालिका में 2 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है और सेमीफाइनल की रेस में शामिल हो गई है।
ग्रुप A में बांग्लादेश की टीम पहले स्थान पर है। उसने पहले मुकाबले में हांगकांग को हराया था। ऐसे में हांगकांग इस ग्रुप से बाहर होने वाली पहली टीम न गई है। दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान A की टीम है और तीसरे स्थान पर श्रीलंका A आ गई है। श्रीलंका A का आखिरी मुकाबला बांग्लादेश A के साथ खेलना है तो अफगानिस्तान की टक्कर भी बांग्लादेश A से होनी है। टेबल टॉपर बांग्लादेश के लिए अपनी पोजिशन को बनाए रखना मुश्किल होगा, क्योंकि उनके अगले दोनों मैच मजबूत टीमों से है।

ग्रुप A की अंक तालिका

  • यूएई
  • भारत A
  • पाकिस्तान A
  • ओमान

ग्रुप B की अंक तालिका

  • बांग्लादेश A
  • अफगानिस्तान A
  • श्रीलंका A
  • हांगकांग
ये भी पढ़ें: ऋषभ पंत दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं? रोहित शर्मा ने उनकी चोट को लेकर दिया बड़ा अपडेट

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / SL A vs HK: श्रीलंका ने हांगकांग को हराकर सेमीफाइनल की रेस को बनाया रोमांचक, इन दोनों टीमों का भी दावां मजबूत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.