प्रेग्नेंसी के बाद Sania Mirza ने ऐसे कम किया 23 किलो वजन, नहीं थी टेनिस कोर्ट पर वापसी की उम्मीद
खिलाड़ियों ने किया प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन
एनजेडसी को बताया गया था कि पाकिस्तान टीम (Pakistani Team) के कुछ खिलाड़ियों ने आइसोलेशन के पहले दिन प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन किया। एनजेडसी ने बयान में कहा है, इन छह में से दो परिणाम पुराने हैं जबकि चार नए। इसका मतलब है कि न्यूजीलैंड में टीम के आने संबंधी जो नियम हैं उसके मुताबिक छह सदस्य क्वारंटीन में रहेंगे।
आइसोलेशन में ट्रेनिंग की इजाजत नहीं
पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को आइसोलेशन में ट्रेनिंग करने की इजाजत को तब तक रोक दिया गया है जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती। इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए रवाना होने से पहले पाकिस्तान टीम के चार टेस्ट निगेटिव आए थे। एनजेडसी ने कहा, एनजेडसी को इस बारे में पता है कि पाकिस्तान टीम के कुछ खिलाड़ियों ने आइसोलेशन के पहले दिन प्रोटोकॉल्स का उल्लंघन किया। हम इसे लेकर चर्चा करेंगे कि मेहमान टीम को जरूरी बातों से अवगत करा दिया जाए।
10 दिसंबर से शुरू होगा दौरा
न्यीजीलैंड को पाकिस्तान के साथ अपने घर में तीन टी-20 और दो टेस्ट मैच खेलने हैं। इस दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर से हो रही है। इसे पहले न्यूजीलैंड वेस्टइंडीज के साथ दो टेस्ट और तीन टी-20 मैच खेलेगी।