यह भी पढ़ें
WTC 2025-27 में फिर से खेली जाएगी BGT,जानें भारत और ऑस्ट्रेलिया कब खेलेंगे सीरीज, इतिहास में पहली बार होगा ऐसा
उन्होंने आगे कहा कि 37 साल की उम्र में उसके पास फिर से खेलने की भूख या इच्छाशक्ति है या नहीं, केवल वही जानता है। इंग्लैंड से सीरीज आसान नहीं होने वाली है। उनके पास कुछ युवा तेज गेंदबाज है। गस एटकिंसन और ब्रायडन कार्स अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं यह कह सकता हूं कि अगर वह इस दौरे पर जाने का फैसला करते हैं और भारतीय चयनकर्ता उन्हें सबसे पहले चुनते हैं तो यह कठिन दौरा होगा। BGT के रोहित शर्मा के आंकड़े पढ़ने लायक नहीं हैं। टेस्ट क्रिकेट में 37 साल के खिलाड़ियों के लिए शीर्ष क्रम में जगह नहीं है।रोहित ने 5 पारियों में बनाए केवल 31 रन
ऑस्ट्रेलिया से भारत ने पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से गंवा दी है । इसके साथ ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार तीसरी बार जगह बनाने से चूक गया। अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए 5वें टेस्ट में आराम करने से पहले 5 पारियों में 10 रन से अधिक स्कोर नहीं बना पाए। इतनी ही नहीं उन्होंने सीरीज की 5 पारियों में केवल 31 रन बनाए। लंबे समय से खराब प्रदर्शन के चलते वह आलोचकों के निशाने पर बने हुए हैं। यह भी पढ़ें