scriptशुभमन गिल ने जब आउट होने के बाद भी नहीं छोड़ा मैदान, अंपायर को दी गंदी-गंदी गालियां | shubman gill when abused umpire and denied to go outside after giving out in ranji trophy | Patrika News
क्रिकेट

शुभमन गिल ने जब आउट होने के बाद भी नहीं छोड़ा मैदान, अंपायर को दी गंदी-गंदी गालियां

Shubman Gill : न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़कर इतिहास रच दिया है। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से ही गिल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी पारी को लेकर शुभमन गिल सुर्खियों में हैं। ऐसे में आज हम आपको गिल के एक ऐसे किस्से के बारे में बताने जा रहे, जिसके बारे में कुछ ही लोग जानते हैं।

Jan 19, 2023 / 12:58 pm

lokesh verma

shubman-gill-when-abused-umpire-and-denied-to-go-outside-after-giving-out-in-ranji-trophy.jpg

शुभमन गिल ने जब आउट होने के बाद भी नहीं छोड़ा मैदान, अंपायर को दी गंदी-गंदी गालियां।

Shubman Gill : भारत ने तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड से 12 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। भारत की इस जीत में युवा बल्लेबाज शुभमन गिल का सबसे बड़ा योगदान रहा है। गिल ने तूफानी पारी खेलते हुए महज 149 गेंदों पर 208 रन बनाए और टीम का स्कोर 349 तक पहुंचाया। जबकि अन्य कोई भी भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं बना सका। शुभमन गिल ने इस पारी के साथ ही तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से गिल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन शुभमन गिल के क्रिकेट करियर में एक समय ऐसा भी आया था, जब बेहद शांत से दिखने वाले गिल ने क्रिकेट के मैदान पर ही मर्यादा को लांघते हुए जमकर बवाल किया था।
दरअसल, ये वाक्या साल 2020 में रणजी ट्रॉफी मुकाबले का है। जनवरी 2020 में दिल्ली और पंजाब के बीच मोहाली में चौथे राउंड का मुकाबला खेला जा रहा था। शुभमन गिल अपनी पंजाब की टीम की तरफ से खेल रहे थे। इस मैच के पहले ही दिन गिल ने ऐसा बवाल किया कि सभी हैरान रह गए। गिल आउट होने के बाद भी मैदान छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुए और अंपायर को जमकर गंदी-गंदी गालियां भी दीं।

रफी को दबाव में देना पड़ा नॉट आउट

इस रणजी ट्रॉफी के मैच में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। शुभमन गिल सनवीर सिंह के साथ ओपनिंग के लिए उतरे। दूसरे ही ओवर सनवीर आउट होकर पवेलियन लौट गए और इसके बाद शुभमन गिल भी विकेटकीपर के हाथों आउट हो गए। लेकिन, गिल ने अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताते हुए मैदान छोड़ने से साफ मना कर दिया। उन्होंने पहली बार अंपायरिंग कर रहे मोहम्मद रफी से गाली गलौज की। इस पर रफी दबाव में आ गए और लेग अंपायर से बात करते हुए अपने फैसले को पलट दिया।

यह भी पढ़े – शुभमन गिल ने दोहरे शतक के साथ लगाई वर्ल्ड रिकॉर्ड की झड़ी, इन दिग्गजों के कीर्तिमान तोड़े

टीम इंडिया में डेब्यू कर चुके थे गिल

अंपायर का फैसला पलटते ही दिल्ली के गेंदबाजों ने बॉल फेंकने से मना कर दिया और दिल्ली की टीम कप्तान नीतिश राणा के साथ मैदान से बाहर चली गई। इस पर मैच रेफरी पी रंगनाथन ने जैसे-तैसे मैच फिर से शुरू कराया, लेकिन गिल कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके और 41 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हो गए। बता दें कि उससे पहले शुभमन गिल टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर दो मैच खेल चुके थे।

यह भी पढ़े – हार्दिक पांड्या को गलत आउट देने पर भड़के दिग्गज, क्रिकेट में छिड़ी नई बहस

Hindi News / Sports / Cricket News / शुभमन गिल ने जब आउट होने के बाद भी नहीं छोड़ा मैदान, अंपायर को दी गंदी-गंदी गालियां

ट्रेंडिंग वीडियो