2023 में अब तक शानदार बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल ने टेस्ट फॉर्मेट में एशिया के बाहर पिछली 6 पारियों बेहद घटिया प्रदर्शन किया है। शुभमन गिल ने अभी तक एशिया के बाहर 7 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। इनमें उनके बल्ले से सिर्फ 2 अर्धशतक ही निकले हैं। वहीं, उन्होंने ओवरऑल अब तक टेस्ट फॉर्मेट में महज दो शतक ही लगाए हैं। जिनमें से एक शतक भारत तो दूसरा बांग्लादेश में आया था।
ब्रिस्बेन में लगाई थी आखिरी हॉफ सेंचुरी
शुभमन गिल ने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर टेस्ट डेब्यू किया था। उस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे ही टेस्ट में अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं ब्रिस्बेन टेस्ट की आखिरी पारी में गिल ने 91 रन की पारी खेली थी। उसके बाद से अब तक एशिया से बाहर वह लगातार फ्लॉप साबित हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें
शाहीन अफरीदी ने तोड़े इमरान खान, वसीम अकरम और शोएब अख्तर के रिकॉर्ड
6 टेस्ट पारियों में महज 88 रन
शुभमन गिल ने एशिया से बाहर अपनी पिछली 6 टेस्ट पारियों में महज 88 रन ही बनाए हैं। इन पारियों में उनके बल्ले से 8, 13, 4, 17, 8 और 28 रन की पारी ही आई हैं। अब शुभमन गिल के लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ 20 जुलाई से होने वाला टेस्ट काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप के बाद सीधे साउथ अफ्रीका के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलेगी।
यह भी पढ़ें