पढ़े: मोहम्मद शमी की दमदार वापसी, इतने विकेट लेकर बंगाल को दिलाई जीत, टीम इंडिया के लिए दावा ठोका BCCI के सूत्रों के मुताबिक, उनका अंगूठा अच्छी स्थिति में नही है। स्कैन कराया गया है और उसमें फ्रैक्चर दिख रहा है। अंगूठे को ठीक होने में कम से कम दो सप्ताह लगेंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच से वह बाहर हो गए हैं। चूंकि पहले और दूसरे टेस्ट मैच के बीच कई दिनों का अंतर है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि वह दूसरे टेस्ट मैच तक फिट हो जाएंगे।
केएल राहुल कर सकते हैं ओपनिंग
शुभमन गिल की चोट की वजह से भारतीय टीम की ओपनिंग को लेकर चिंता बढ़ गई है। ऐसी स्थिति में भारतीय टीम की बल्लेबाजी लाइन-अप में बदलाव की संभावना बढ़ गई है, क्योंकि दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से पहला टेस्ट नियमित कप्तान रोहित शर्मा के बगैर भी हो सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेलने की स्थिति में केएल राहुल को ओपनिंग का मौका मिलने की संभावना है, जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा था। यह भी पढ़े: AUS vs PAK 2nd T20 Highlights: स्पेंसर जॉनसन के पंजे के सामने पाकिस्तान ने टेके घुटने, ऑस्ट्रेलिया ने 13 रन से हरा सीरीज पर 2-0 से जमाया कब्जा गौरतलब है कि राहुल को शुक्रवार को सिमुलेशन मैच के पहले दिन शॉर्ट डिलीवरी से कोहनी में चोट लगने के बाद मैदान छोड़ना पड़ा था। वह बल्लेबाजी करने नहीं लौटे और शनिवार को भी मैदान से अनुपस्थित रहे। हालांकि बीसीसीआई सूत्र के मुताबिक, केएल राहुल रविवार सुबह अपनी बल्लेबाजी फिर से शुरू कर सकते हैं और पहला टेस्ट खेलने के लिए फिट हो जाएंगे।