
Shubman Gill injured, India vs England test: भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम के डॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है। मैच रोमांचक मोड़ पर है और यहां से कोई भी टीम बाज़ी मार सकती है। इसी बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है। इस मैच की दूसरी पारी में भारत के लिए शतक लगाने वाले भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल चोटिल हो गए हैं।
गिल को मैच के दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान दाएं हाथ की तर्जनी उंगली में चोट लगी थी। इसके बावजूद वे दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने आए थे और लगभग एक साल बाद अपने करियर का तीसरा टेस्ट शतक ठोका। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आराम देने का फैसला किया है। जिसके बाद वे चौथे दिन मैदान में नहीं आए हैं। उनकी जगह सरफराज खान सब्स्टिट्यूट फील्डर के रूप में खेल रहे हैं।
शुभमन गिल ने 147 गेंदों में 104 रनों की पारी खेली थी। यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 10वां और टेस्ट करियर का तीसरा शतक है। इस दौरान गिल ने 11 चौके और 2 सिक्स लगाए। गिल की चोट कितनी गंभीर है अभी इसपर कोई आधिकारिक अपदेट नहीं आया है। ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और बल्लेबाज केएल राहुल पहले ही चोट के चलते बाहर हो गए हैं। ऐसे में अगर गिल की चोट गंभीर है तो यह भारत के लिए एक बड़ा चिंता का विषय है।
Updated on:
05 Feb 2024 10:51 am
Published on:
05 Feb 2024 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allक्रिकेट
खेल
ट्रेंडिंग
