आईसीसी ने टीम इंडिया के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम पर भी स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित समय में 4 ओवर कम फेंके थे। इस वजह से कंगारू खिलाड़ियों की मैच फीस में 80 प्रतिशत की कटौती की गई है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने अपनी गलती स्वीकार की है। इस वजह से कोई सुनवाई नहीं हुई है।
गिल को थर्ड अंपायर का विरोध करना पड़ा भारी
वहीं, भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल पर थर्ड अंपायर के फैसले को लेकर आपत्ति जताने को लेकर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। इस तरह शुभमन गिल को मैच फीस का 115 प्रतिशत जुर्माना भरना होगा। बता दें कि भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल के कैच को लेकर विवाद हुआ था। ये कैच कैमरून ग्रीन ने स्लिप में लपका था। थर्ड अंपायर ने कैच को सही करार देते हुए गिल को आउट दिया था।
यह भी पढ़ें
WTC Final के साथ भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी का करियर हुआ खत्म
गिल को एक डिमेरिट अंक भी मिला
शुभमन गिल ने मैच के बाद थर्ड अंपायर के फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए सवाल उठाए थे। गिल को प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी की आदर्श आचार संहिता के अनुच्छेद 2.7 का दोषी पाया गया है। यह मामला मैच में होने वाली घटना की सार्वजनिक आलोचना से संबंधित है। इसके लिए गिल को एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें