यह खबर भी पढ़ें:—सालाना 196 करोड़ कमाने वाले कोहली इन नायाब चीजों के हैं शौकीन, ये है घड़ी से लेकर प्राइवेट तक कीमत
‘मुझे लगता है मैं आईपीएल के शेष मैच खेलूंगा’
अय्यर ने हाल ही अपने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मेरा कंधा … हां, मुझे लगता है कि चोट भर गई है। अब यह ताकत और रेंज प्राप्त करने का अंतिम चरण है। इसलिए इसमें लगभग एक महीना लगने वाला है और प्रशिक्षण स्पष्ट रूप से चल रहा है। इसके अलावा, मुझे लगता है, मैं आईपीएल में रहूंगा।’
‘कप्तानी का फैसला फ्रेंचाइजी के मालिकों के हाथ में’
दिल्ली कैपिटल्स के लिए कप्तानी में वापसी के बारे में पूछे जाने पर अय्यर ने कहा, ‘मैं कप्तानी के बारे में नहीं जानता। यह फ्रेंचाइजी के मालिकों के हाथ में है। लेकिन टीम पहले से ही अच्छा कर रही है और हम शीर्ष पर हैं और यही मेरे लिए वास्तव में मायने रखता है। मेरा मुख्य उद्देश्य और लक्ष्य ट्रॉफी उठाना है जो दिल्ली ने पहले कभी नहीं किया है।’
यह खबर भी पढ़ें:—कामरान बोले-‘वो लगा कोहली को कप्तानी से हटाने की सलाह दे रहे हैं जिन्होंने कभी गली की टीम भी कप्तानी नहीं की’
’12 अंकों के साथ टॉप पर दिल्ली कैपिटल्स’
अय्यर की अनुपस्थिति में ऋषभ पंत को आईपीएल 2020 उपविजेता का कप्तान बनाया गया था। कोविड-19 की दूसरी लहर के आईपीएल रुकने से पहले, दिल्ली कैपिटल्स 12 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर बैठी थी।