17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IND vs AUS: श्रेयस ने अर्धशतक लगा भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया, ऑस्ट्रेलिया को दिया 161 का लक्ष्य

IND vs AUS: भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 37 गेंद में पांच चौके और दो सिक्स की मदद से 53 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने टी20 करियर का आठवां अर्धशतक लगाकर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

less than 1 minute read
Google source verification
jitesh.png

India vs Australia, 5th T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुक़ाबला बंगलूरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने दायें हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के बेहतरीन अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया के सामने 161 रनों का मामूली लक्ष्य रखा है।

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 160 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 37 गेंद में पांच चौके और दो सिक्स की मदद से 53 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने टी20 करियर का आठवां अर्धशतक लगाकर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

अय्यर के अलावा अक्षर पटेल ने 21 गेंद पर 31 रन बनाए। जितेश शर्मा ने 16 गेंद पर 24 और यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंद पर 21 रन की पारी खेली। ऋतुराज गायकवाड़ 10, रिंकू सिंह छह, सूर्यकुमार यादव पांच और रवि बिश्नोई दो रन बनाकर आउट हुए। अर्शदीप दो रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए जेसन बेहरेनडॉर्फ और बेन डॉरसिस ने दो-दो विकेट लिए। एरॉन हार्डी, नाथन एलिस और तनवीर संघा को एक-एक सफलता मिली।