scriptBCCI की फटकार के बाद माने ‘बहानेबाज’ श्रेयस अय्यर, अब खेलेंगे रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल | shreyas iyer likely to play ranji trophy semi final for mumbai | Patrika News
क्रिकेट

BCCI की फटकार के बाद माने ‘बहानेबाज’ श्रेयस अय्यर, अब खेलेंगे रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल

बीसीसीआई की फटकार के बाद श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए मान गए हैं। अब वह अजिंक्‍य रहाणे की कप्‍तानी वाली मुंबई के लिए सेमीफाइनल में खेलते नजर आएंगे। बता दें कि पीठ दर्द की शिकायत के बाद वह आराम करना चाहते थे, लेकिन मेडिकल टीम ने उन्‍हें फिट बताकर उनकी पोल खोल दी थी।

Feb 27, 2024 / 06:15 pm

lokesh verma

shreyas-iyer.jpg
बीसीसीआई की फटकार के बाद श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए मान गए हैं। अब वह अजिंक्‍य रहाणे की कप्‍तानी वाली मुंबई के लिए सेमीफाइनल में खेलते नजर आएंगे। बता दें कि पीठ दर्द की शिकायत के बाद वह आराम करना चाहते थे, लेकिन मेडिकल टीम ने उन्‍हें फिट बताकर उनकी पोल खोल दी थी। वहीं, इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कॉन्‍ट्रेक्‍ट में शामिल सभी खिलाडि़यों को फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने के लिए कहा था। इतना ही नहीं उन्‍होंने नहीं खेलने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी, जिसका असर अब देखने को मिल रहा है।

दरअसल, श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में पहले दो मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे। वह 35, 13, 27 और 29 रन की पारी ही खेल सके थे। वे विजाग टेस्ट के बाद बाहर हो गए थे। बीसीसीआई ने आखिरी तीन टेस्ट के लिए अय्यर को नहीं चुना। माना जा रहा था कि अय्यर को खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा है। वहीं अय्यर ने कहा कि उनकी पीठ में दिक्कत है, इस कारण वह खेल नहीं पाएंगे। जबकि बीसीसीआई मेडिकल टीम ने उन्‍हें फिट बताया। ऐसे में माना गया कि वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने से बचने के लिए बहाना बना रहे हैं।

दो मार्च को मुंबई और तमिलनाडु के बीच सेमीफाइनल

वहीं, अब टीओआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अय्यर 2 मार्च से मुंबई और तमिलनाडु के बीच रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगे। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने मंजूरी दे दी है कि अय्यर फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं। मुंबई ने बड़ौदा को पछाड़कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। अय्यर के टीम में शामिल होने से मुंबई की बल्‍लेबाजी को मजबूती मिलेगी।

यह भी पढ़ें

पैसा, शोहरत और… गावस्कर ने रोहित शर्मा की ‘भूख’ वाली टिप्पणी पर दिया बेबाक बयान



78 साल बाद बनाया खास रिकॉर्ड

बता दें कि मुंबई और बड़ौदा के बीच क्वॉर्टर फाइनल मैच में मुंबई की ओर से तुषार देशपांडे और तनुष कोटियन ने 78 साल बाद ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गया है। मुंबई की टीम अपनी दूसरी पारी में 337 रन पर 9 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद 10वें और 11वें नंबर पर उतरे तुषार देशपांडे और तनुष कोटियन ने पारी को बखूबी संभाला और बड़ौदा के गेंदाबाजों की बखिया उधेड़ते हुए दोनों ने ही शतक ठोकते हुए मुंबई के स्‍कोर को 569 तक पहुंचा दिया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में 78 साल बाद दूसरी बार ये करिश्‍मा हुआ है।

यह भी पढ़ें

6,6,6,6,6,6… इस खब्बू बल्लेबाज ने ठोका टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक

Hindi News / Sports / Cricket News / BCCI की फटकार के बाद माने ‘बहानेबाज’ श्रेयस अय्यर, अब खेलेंगे रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल

ट्रेंडिंग वीडियो