दरअसल, श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहले दो मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे। वह 35, 13, 27 और 29 रन की पारी ही खेल सके थे। वे विजाग टेस्ट के बाद बाहर हो गए थे। बीसीसीआई ने आखिरी तीन टेस्ट के लिए अय्यर को नहीं चुना। माना जा रहा था कि अय्यर को खराब फॉर्म का खामियाजा भुगतना पड़ा है। वहीं अय्यर ने कहा कि उनकी पीठ में दिक्कत है, इस कारण वह खेल नहीं पाएंगे। जबकि बीसीसीआई मेडिकल टीम ने उन्हें फिट बताया। ऐसे में माना गया कि वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने से बचने के लिए बहाना बना रहे हैं।
दो मार्च को मुंबई और तमिलनाडु के बीच सेमीफाइनल
वहीं, अब टीओआई की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अय्यर 2 मार्च से मुंबई और तमिलनाडु के बीच रणजी ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेलेंगे। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने मंजूरी दे दी है कि अय्यर फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं। मुंबई ने बड़ौदा को पछाड़कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। अय्यर के टीम में शामिल होने से मुंबई की बल्लेबाजी को मजबूती मिलेगी।
पैसा, शोहरत और… गावस्कर ने रोहित शर्मा की ‘भूख’ वाली टिप्पणी पर दिया बेबाक बयान
78 साल बाद बनाया खास रिकॉर्ड
बता दें कि मुंबई और बड़ौदा के बीच क्वॉर्टर फाइनल मैच में मुंबई की ओर से तुषार देशपांडे और तनुष कोटियन ने 78 साल बाद ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज हो गया है। मुंबई की टीम अपनी दूसरी पारी में 337 रन पर 9 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद 10वें और 11वें नंबर पर उतरे तुषार देशपांडे और तनुष कोटियन ने पारी को बखूबी संभाला और बड़ौदा के गेंदाबाजों की बखिया उधेड़ते हुए दोनों ने ही शतक ठोकते हुए मुंबई के स्कोर को 569 तक पहुंचा दिया। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में 78 साल बाद दूसरी बार ये करिश्मा हुआ है।