क्रिकेट

शोएब मलिक यू टर्न के लिए तैयार, सोशल मीडिया पर पहली बार छलका दर्द

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक पिछले कुछ दिनों से मीडिया की सुर्खियों में हैं। उन्होंने भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा संग अपना 14 साल पुराना रिश्‍ता खत्‍म कर पाकिस्‍तानी फिल्‍म एक्‍ट्रेस सना जावेद से तीसरा निकाह किया। फिर मैच फिक्सिंग को लेकर चर्चा में आए।

Feb 01, 2024 / 08:52 am

lokesh verma

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक पिछले कुछ दिनों से मीडिया की सुर्खियों में हैं। उन्होंने भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा संग अपना 14 साल पुराना रिश्‍ता खत्‍म कर पाकिस्‍तानी फिल्‍म एक्‍ट्रेस सना जावेद से तीसरा निकाह किया। ये मामला चर्चाओं में ही था कि इसी बीच शोएब मलिक बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग के एक मैच के दौरान एक ही ओवर में तीन नो बॉल फेंककर फिक्सिंग को लेकर सुर्खियों में आ गए। एक ओवर तीन नो बॉल फेंकने के बाद कयास लगाए जाने लगे कि उन्होंने मैच फिक्सिंग की है। इसी कारण वे टीम से बाहर हैं, लेकिन अब इस पर शोएब मलिक ने खुद एक बड़ा बयान जारी किया है।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट की मानें तो शोएब मलिक 2 फरवरी को अपनी फॉर्च्यून बरिशाल में वापसी करेंगे और 3 फरवरी को खुलना टाइगर्स के खिलाफ अंतिम मैच में टीम का हिस्सा भी होंगे। इससे पहले मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि शोएब मलिक जांच के दायरे में थे। ट्रोल होने के बाद मलिक ने सोशल मीडिया पर अफवाहों का खंडन किया। उन्होंने एक पोस्ट कर साफ किया कि वे फिक्सिंग के कारण बाहर नहीं हुए हैं।

शोएब मलिक ने अफवाहों को किया खारिज

शोएब मलिक ने एक्स पर पोस्‍ट करते हुए लिखा कि वह फॉर्च्यून बरिशाल को आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं देते हैं और अगर आवश्‍यकता हुई तो वह उनके सपोर्ट के लिए उपलब्ध हैं। मुझे खेलना हमेशा अच्छा लगता है, आगे भी इसका आनंद मिलता रहेगा। उन्‍होंने कहा कि वह अफवाहों को लेकर सावधानी बरतने पर जोर देना चाहते हैं। खासकर हाल ही की अफवाहों को लेकर।

झूठ से प्रतिष्‍ठा को हो सकता है नुकसान

उन्होंने लिखा कि वह ये स्पष्ट करना चाहते हैं और इन आधारहीन अफवाहों का खंडन करते हैं। किसी भी जानकारी पर विश्वास करने और उसे आगे फैलाने से पूर्व उसकी पुष्टि सभी के लिए महत्वपूर्ण है। झूठ से प्रतिष्ठा को नुकसान के साथ अनावश्यक भ्रम की स्थिति बन सकती है। इसलिए तथ्यों की स्पष्टता के लिए विश्वसनीय स्रोतों पर ही भरोसा करें।

यह भी पढ़ें

भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, चोट के चलते बाहर हुआ मैच विनर

Hindi News / Sports / Cricket News / शोएब मलिक यू टर्न के लिए तैयार, सोशल मीडिया पर पहली बार छलका दर्द

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.