bell-icon-header
क्रिकेट

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पर बनने जा रही है बायोपिक ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पर जल्द ही एक बायोपिक बनने जा रही है। पूर्व गेंदबाज ने इस बात की घोषणा ट्विटर पर की है और अपनी बायोपिक का एक टीजर भी पोस्ट किया है। आइए आपको इसके बारे में और जानकारी विस्तार पूर्वक देते हैं।

Jul 25, 2022 / 06:22 pm

Mohit Kumar

Shoaib Akhtar

Shoaib Akhtar Biopic, Rawalpindi Express: दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर पर जल्द ही एक बायोपिक बनने जा रही हैं। शोएब अख्तर पाकिस्तान के ऐसे पहले खिलाड़ी होंगे जिन पर कोई बायोपिक बनने जा रही हैं। बता दें कि भारत में कुछ फेमस क्रिकेटर जैसे सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, कपिल देव और मिताली राज पर भी बायोपिक बन चुकी हैं लेकिन अब इसी कड़ी में हमारे पड़ोसी पाकिस्तान के टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का नाम भी जुड़ने जा रहा है। उन्होंने अपनी नई बायोपिक रावलपिंडी का एक टीजर ट्विटर पर पोस्ट किया है
दिखाई देंगे अब शोएब के विवादित किस्से

पाकिस्तान का यह पूर्व तेज गेंदबाज जितना अपनी तेज गेंदबाजी के लिए मशहूर है उतना ही यह अपने विवादित किस्सों के लिए भी मशहूर रहा है। सचिन से लेकर सहवाग तक, गंभीर से लेकर हरभजन तक लगभग हर उस भारतीय खिलाड़ी से पंगा रहा है जो शोएब अख्तर के के साथ खेला है। बता दें कि शोएब अख्तर के डेब्यू से लेकर साल 2011 तक उनकी तीखी बॉउन्सर ने दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान किया जिसमें भारत के सचिन तेंदुलकर भी शामिल थे।

यह भी पढ़ें

साल 2018 के बाद वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 4 बल्लेबाज

बता दें कि जो बायोपिक शोएब अख्तर के ऊपर बनने जा रही है उसका नाम ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस रनिंग अगेंस्ट द ऑडस’ है। इस बात की घोषणा उन्होंने खुद ट्विटर पर की है। टि्वटर पर पोस्ट करते हुए अख्तर ने कहा मैं अपनी कहानी, अपनी जिंदगी, अपनी बायोपिक को लांच करने जा रहा हूं। इसका नाम रावलपिंडी एक्सप्रेस रनिंग अगेंस्ट द ऑडस है। आपने ऐसा पहले कभी नहीं देखा होगा, यह पाकिस्तान के पहले स्पोर्ट्समैन पर पहली विदेशी फिल्म बनने जा रही है।
https://twitter.com/shoaib100mph/status/1551259542205435904?ref_src=twsrc%5Etfw
जब फेंकी थी दुनिया की सबसे तेज गेंद

गौरतलब है कि क्रिकेट की दुनिया में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड शोएब अख्तर के नाम है। जब उन्होंने 22 फरवरी 2003 को आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ केपटाउन में 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। यह क्रिकेट इतिहास में फेंकी गई सबसे तेज गेंद है जिसे आज तक कोई भी गेंदबाज तोड़ नहीं पाया है। इस रिकॉर्ड को बने हुए लगभग 20 साल होने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद शिखर धवन ने ट्विटर पर शेयर किया वीडियो

19 नवंबर 1997 को वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने वाले शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार खेल दिखाया है। 46 टेस्ट मुकाबलों में उनके नाम 178 विकेट दर्ज हैं जबकि 163 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 247 विकेट लिए हैं साथ ही 15 टी-20 मुकाबलों में उनके नाम 19 विकेट दर्ज हैं। चोट के चलते शोएब अख्तर टीम से अंदर बाहर होते रहते थे।

Hindi News / Sports / Cricket News / पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर पर बनने जा रही है बायोपिक ‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.