शिवम दुबे ने बताया कि जब वह बल्लेबाजी के लिए गए तब वह गेंद पर सही टाइम नहीं कर पा रहे थे। तब दूसरे छोर पर बल्लेबाजी कर रहे रोहित शर्मा ने उन्हें आकर संयम से खेलने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि विराट कोहली की जगह तीसरे नंबर पर उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिलना उनके लिए बहुत बड़ी बात थी। इसलिए उन पर बहुत दबाव था। वह गेंद पर सही टाइम नहीं कर पा रहे थे। तब रोहित ने उनकी मदद की। उन्होंने कहा कि संयम से और अपनी ताकत के साथ खेलो।
शिवम दुबे ने कहा कि उन्हें ऐसे मौके पर एक वरिष्ठ खिलाड़ी के सलाह और ऐसे प्रेरणा की जरूरत थी और वह उन्हें रोहित शर्मा से मिला। इसके बाद वह सहज होकर खेले और सिक्स लगाया और फिर सहज होकर खेला। पिछले दोनों मैचों में भारतीय खिलाड़ियों ने काफी कैच टपकाए हैं। दूसरा मैच में तो यह कैच टपकाना काफी महंगा पड़ा। इस पर दुबे ने कहा कि कैच छूटना खेल का हिस्सा है, लेकिन भारतीय टीम गलतियों से सबक लेकर वापसी करेगी। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन किसी भी टीम से कैच छूट सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम एक टीम के तौर पर सर्वश्रेष्ठ हैं। यह मैच कठिन था, लेकिन अगले मैच में वापसी करेंगे।