भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 आज, इंदौर में कभी नहीं हारी है टीम इंडिया
इस साल टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहता हूं- धवन
शिखर धवन ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा है कि, पिछले साल मुझे काफी सारी चोटें लगी थीं, लेकिन यह खेल का हिस्सा है। यह नया साल है और मैं नई शुरुआत करने को तैयार हूं। यह लंबा सफर है।उन्होंने कहा, “मैं इस साल टीम के लिए और अपने लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहता हूं। मेरी कोशिश ज्यादा प्रभावी खिलाड़ी बनने की है ताकि मैं अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा मैच जीत सकूं और टीम को विश्व कप दिला सकूं।”
इस धाकड़ बल्लेबाज ने एक ओवर में जड़ दिए 5 छक्के, IPL में खेलेगा इस टीम से
साल 2019 धवन के लिए नहीं रहा था अच्छा
शिखर धवन के लिए 2019 काफी अच्छा नहीं रहा और वह चोटों के कारण टीम से अंदर-बाहर होते रहे। बाएं हाथ के यह सलामी बल्लेबाज पिछले साल अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण आईसीसी वनडे इंटरनेशनल विश्व कप के बीच से बाहर हो गए थे। दिल्ली की ओर से खेलते हुए घुटने में चोट लगने के कारण वह दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में भी नहीं खेल पाए थे।