‘धवन करेंगे’ शो में शिखर का खुलासा
बता दें कि भारतीय टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज फिलहाल डब्ल्यूपीएल में गुजरात जायंट्स टीम में मेंटर की भूमिका निभाती है। हाल ही में वह जियो सिनेमा के शो ‘धवन करेंगे’ में शिखर धवन के साथ नजर आईं। इस शो में धवन ने मिताली के साथ अपनी शादी की अफवाहों के बारे में खुलकर बात की। धवन ने कहा कि मैंने सुना कि है कि मेरी शादी मिताली राज से होने वाली है। इतना कहते ही दोनों ठहाके मारकर हंसने लगे।
शिखर धवन के शो में बतौर गेस्ट पहुंची मिताली राज
दरअसल, शिखर धवन के शो में पूर्व क्रिकेटर मिताली राज गेस्ट बनकर पहुंची थीं। इस दौरान धवन ने मिताली से क्रिकेट के साथ ही उनके निजी जीवन को लेकर बातचीत की। इस दौरान धवन ने मिताली के साथ अपनी शादी की बात को अफवाह करार दिया। शिखर धवन ने कहा कि ये एक अजीब तरह की अफवाह है। ऋषभ पंत की जमकर तारीफ
धवन ने अपने इस शो में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि कार हादसे के बाद ऋषभ पंत ने जिस तरह से अपनी चोट और रिहैब को संभाला, उसकी वह प्रशंसा करते हैं। पंत की सकारात्मकता और मजबूती शानदार है। पंत वापसी करते हुए आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह भी बनाई, वह वास्तव में अश्विसनीय है। मुझे उस पर गर्व है।