scriptशिखर धवन ने अक्षय कुमार संग की महाकाल की विशेष पूजा, मांगी ऐसी मन्नत की हर भारतीय करेगा तारीफ | shikhar dhawan at mahakal temple in ujjain he wishes india wins the world cup 2023 | Patrika News
क्रिकेट

शिखर धवन ने अक्षय कुमार संग की महाकाल की विशेष पूजा, मांगी ऐसी मन्नत की हर भारतीय करेगा तारीफ

Shikhar Dhawan at Mahakal Temple : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2023 के लिए हाल ही में टीम इंडिया स्‍क्‍वॉड का ऐलान किया है। जिसमें टीम इंडिया के स्‍टार ओपनर शिखर धवन को जगह नहीं दी गई है। शिखर धवन और अक्षय कुमार शनिवार को भी भस्‍म आरती में शामिल हुए। इस दौरान धवन जो मन्नत मांगी उसे जानकर हर भारतीय उनकी तारीफ करेगा।

Sep 09, 2023 / 02:19 pm

lokesh verma

shikhar-dhawan-at-mahakal-temple-in-ujjain-he-wishes-india-wins-the-world-cup-2023.jpg

शिखर धवन ने अक्षय कुमार संग की महाकाल की पूजा, मांगी ऐसी मन्नत की हर भारतीय करेगा तारीफ।

Shikhar Dhawan at Mahakal Temple : भारत में खेले जाने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्‍ड कप 2023 का आगाज होने में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड के चीफ सेलेक्‍टर अजीत अगरकर ने 15 सदस्‍यीय टीम इंडिया स्‍क्‍वॉड का ऐलान किया है। जिसमें टीम इंडिया के स्‍टार ओपनर शिखर धवन को जगह नहीं दी गई है। धवन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन उन्‍हें अपने देश से कितना प्‍यार है, ये उन्‍होंने जरूर दिखाया है। उज्‍जैन में आज शनिवार को बॉलीवुड स्‍टार अक्षय कुमार जहां अपने परिवार के साथ महाकाल की पूजा करने पहुंचे थे तो वहीं शिखर धवन भी भस्‍म आरती में शामिल हुए और उन्‍होंने जो मन्‍नत मांगी उसे जानकर आप भी उनकी तारीफ करेंगे।

दरअसल, शिखर धवन और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार परिवार के साथ शनिवार की सुबह उज्‍जैन में महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। जब धवन से सवाल किया गया किया गया कि वह कौन सी मन्‍नत लेकर आए हैं तो धवन ने कहा कि उन्‍होंने भारत के वर्ल्‍ड कप जीतने की मन्‍नत मांगी है। उनके इस जवाब ने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया।

यह भी पढ़ें

सिर्फ भारत-पाक के लिए रिजर्व डे रखने पर श्रीलंका-बांग्लादेश ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्‍या कहा

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

शिव भक्ति में डूबे धवन और अक्षय

बता दें कि भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने उज्‍जैन के महाकाल मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि धवन और अक्षय दोनों आरती के दौरान तालियां बजाकर महाकाल से प्रार्थना कर रहे हैं। बता दें कि धवन से पहले कई क्रिकेटर महाकाल के दर्शन को पहुंच चुके हैं, जिनमें विराट कोहली, कुलदीप यादव और सूर्यकुमार यादव भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

श्रीलंका-बांग्‍लादेश के मैच पर भारी बारिश का साया, एशिया कप से बाहर हो सकती है ये टीम

Hindi News / Sports / Cricket News / शिखर धवन ने अक्षय कुमार संग की महाकाल की विशेष पूजा, मांगी ऐसी मन्नत की हर भारतीय करेगा तारीफ

ट्रेंडिंग वीडियो