क्रिकेट

ऋषभ पंत का होगा एक्सीडेंट, इस भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ने पहले ही दे दी थी चेतावनी!

इस वीडियो में पंत ने धवन से कहा, ‘एक सलाह, जो आप मुझे देना चाहते हैं। इसपर धवन ने जवाब दिया, ‘आराम से गाड़ी चलाया कर, दोनों फिर जोर-जोर से हंसने लगे। पंत ने बाद में कहा, ठीक है मैं आपकी सलाह लेकर अब आराम से गाड़ी चलाऊंगा।’

Dec 31, 2022 / 09:21 am

Siddharth Rai

Rishabh Pant Accident: भारतीय विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार को एक बड़े कार हादसे का शिकार हो गए। जिसके बाद उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसी बीच ऋषभ पंत और भारतीय खब्बू बल्लेबाज शिखर धवन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें धवन पंत को सलाह दे रहे हैं कि वो गाड़ी आराम से चलाया करें। अगर पंत ने अपने सीनियर टीम मेट की बात मानी होती तो शायद वह आज अस्पताल में नहीं होते।

11 सेकंड का वीडियो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान का है। उस दौरान धवन दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलते थे। इस वीडियो में पंत ने धवन से कहा, ‘एक सलाह, जो आप मुझे देना चाहते हैं। इसपर धवन ने जवाब दिया, ‘आराम से गाड़ी चलाया कर, दोनों फिर जोर-जोर से हंसने लगे। पंत ने बाद में कहा, ठीक है मैं आपकी सलाह लेकर अब आराम से गाड़ी चलाऊंगा।’

https://twitter.com/kohlifanAmi/status/1608756142255263744?ref_src=twsrc%5Etfw

पंत अपनी मां को सरप्राइज़ देने के लिए सुबह-सुबह दिल्ली से अपने घर रुड़की के लिए निकले थे। तभी नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में आग लग गई। पंत इस हादसे में बाल-बाल बच गए। पुलिस के मुताबिक, झपकी लगने से यह हादसा हुआ। उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद उसमें आग लग गई और पलट गई।

पंत को दूसरी तरफ से आ रही हरियाणा रोडवेज की एक बस के चालक व परिचालक ने बहदुरी दिखते हुए बचाया। मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत के दिमाग और रीढ़ की एमआरआई के परिणाम सामान्य हैं। 25 वर्षीय पंत ने अपने चेहरे की चोटों, कटे हुए घावों को ठीक करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी भी करवाई है, जबकि दर्द और सूजन के कारण उनके टखने और घुटने का एमआरआई स्कैन शनिवार तक के लिए टाल दिया गया है।

Hindi News / Sports / Cricket News / ऋषभ पंत का होगा एक्सीडेंट, इस भारतीय दिग्गज खिलाड़ी ने पहले ही दे दी थी चेतावनी!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.