11 सेकंड का वीडियो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान का है। उस दौरान धवन दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलते थे। इस वीडियो में पंत ने धवन से कहा, ‘एक सलाह, जो आप मुझे देना चाहते हैं। इसपर धवन ने जवाब दिया, ‘आराम से गाड़ी चलाया कर, दोनों फिर जोर-जोर से हंसने लगे। पंत ने बाद में कहा, ठीक है मैं आपकी सलाह लेकर अब आराम से गाड़ी चलाऊंगा।’
पंत अपनी मां को सरप्राइज़ देने के लिए सुबह-सुबह दिल्ली से अपने घर रुड़की के लिए निकले थे। तभी नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार में आग लग गई। पंत इस हादसे में बाल-बाल बच गए। पुलिस के मुताबिक, झपकी लगने से यह हादसा हुआ। उनकी मर्सिडीज अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद उसमें आग लग गई और पलट गई।
पंत को दूसरी तरफ से आ रही हरियाणा रोडवेज की एक बस के चालक व परिचालक ने बहदुरी दिखते हुए बचाया। मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि भारत के विकेटकीपर ऋषभ पंत के दिमाग और रीढ़ की एमआरआई के परिणाम सामान्य हैं। 25 वर्षीय पंत ने अपने चेहरे की चोटों, कटे हुए घावों को ठीक करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी भी करवाई है, जबकि दर्द और सूजन के कारण उनके टखने और घुटने का एमआरआई स्कैन शनिवार तक के लिए टाल दिया गया है।