तस्वीर शेयर कर लिखा- खुशनुमा समय और खुशनुमा संघर्ष
फिलहाल पूरा विश्व कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण बेहद कठिन दौर से गुजर रहा है। सभी लोग अपने घरों में बैठकर वक्त गुजार रहे हैं। ऐसे में शेन वॉर्न ने अपने समय की यह यादगार तस्वीर डालकर लिखा है- दोनों महान के साथ खुशनुमा समय और खुशनुमा संघर्ष। उम्मीद है आपने दोनों समय का आनंद लिया होगा। दोनों समय यानी वॉर्न का इशारा कोविड-19 (Covid-19) महामारी के कारण गुजर रहे इस कठिन दौर की तरफ तो था ही, साथ ही जिस दौर में ये तीनों खेला करते थे, उस दौर की ओर भी था।
सचिन और लारा के सामने नहीं है वॉर्न का बेहतर रिकॉर्ड
शेन वॉर्न की इन दोनों खिलाड़ियों के साथ मैदान पर जबरदस्त प्रतिद्वंद्विता रही है। हालांकि अगर रिकॉर्ड देखें तो वॉर्न पर ये दोनों बल्लेबाज भारी पड़ते नजर आते हैं। शेन वॉर्न खुद इन दोनों की तारीफ करते रहते हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर के बारे में तो एक बार यहां तक कहा था कि वह उनके सपने में आते हैं।
वॉर्न की सर्वकालिक महानतम की लिस्ट में ये दोनों बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर शेन वॉर्न की बल्लेबाजी की सर्वकालिक महानतम की लिस्ट में ये दोनों हैं। निर्विवाद रूप से विश्व के महानतम लेग स्पिनर में से एक शेन वॉर्न ने अपनी किताब ‘नो स्पिन’ (No Spin) में इन दोनों का जिक्र किया है। उन्होंने लिखा है कि यह बताने में उन्हें तनिक भी झिझक नहीं है कि क्रिकेट मैदान पर उनके कड़े प्रतिद्वंद्वी सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा रहे हैं।
जिंदगी भर देख सकता हूं सचिन की बल्लेबाजी : वॉर्न
शेन वॉर्न ने एक बार ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर की तुलना करते हुए कहा था कि अगर उन्हें किसी टेस्ट सीरीज के आखिरी दिन शतक की जरूरत हो तो वह इस काम के लिए आंख बंदकर ब्रायन लारा पर भरोसा करेंगे, लेकिन अगर दिन से लेकर रात तक पूरी जिंदगी किसी की बल्लेबाजी देखनी हो तो फिर सचिन तेंदुलकर से बेहतर और कोई नहीं हो सकता है।