क्रिकेट

विपक्षी टीम को अपने धुन पर नचाना अच्छा लगता है : मोहम्मद शमी

इस सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम की जीत में स्पिनरों के बराबर का योगदान दिया है। ऐसा कभी-कभी ही देखने को मिलता है।

Oct 22, 2019 / 08:33 pm

Mazkoor

रांची : दक्षिण अफ्रीका को भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हराकर उसका क्लीन स्वीप कर दिया है। इसमें भारतीय स्पिन आक्रमण के बराबर ही तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा, जबकि पहले भारत के घरेलू सीरीज में स्पिनरों का बोलबाला रहता था। इस बदलते ट्रेंड से खुश इस सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुआई करने वाले मोहम्मद शमी ने मंगलवार को कहा कि अब भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण अपने घर में भी विपक्षी बल्लेबाजों को अपने धुन पर नचाने में सक्षम है, जहां पहले स्पिन का बोलबाला देखने को मिलता था। बता दें कि इस सीरीज में तीन टेस्ट में मोहम्मद शमी ने जहां 13 विकेट लिए हैं तो उमेश यादव ने सिर्फ दो टेस्ट मैच में ही 11 विकेट निकाले हैं। उन्होंने कहा कि अब हमारे तेज गेंदबाजी में ताकत है।

रांची टेस्ट : स्थानापन्न के तौर पर विकेटकीपिंग संभालने वाले दूसरे भारतीय बने ऋषभ पंत

उमेश ने कहा कि आजादी

टीम इंडिया के दूसरे तेज गेंदबाज उमेश यादव को इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के कारण मौका मिला था। उन्होंने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाए। रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट में उन्होंने 10 गेंदों पर 31 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच छक्के उड़ाए। उनसे जब इस धमाकेदार पारी की याद दिलाते हुए कहा गया कि आपने तो दिवाली के पहले ही दिवाली मना ली। तो उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय बाद उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला था और कप्तान ने उन्हें पूरी आजादी दी कि वह पिच पर जाकर मारें और उन्होंने इसका लुत्फ उठाया।

Hindi News / Sports / Cricket News / विपक्षी टीम को अपने धुन पर नचाना अच्छा लगता है : मोहम्मद शमी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.