टीम इंडिया के दूसरे तेज गेंदबाज उमेश यादव को इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के कारण मौका मिला था। उन्होंने गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाए। रांची में खेले गए तीसरे टेस्ट में उन्होंने 10 गेंदों पर 31 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने पांच छक्के उड़ाए। उनसे जब इस धमाकेदार पारी की याद दिलाते हुए कहा गया कि आपने तो दिवाली के पहले ही दिवाली मना ली। तो उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय बाद उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला था और कप्तान ने उन्हें पूरी आजादी दी कि वह पिच पर जाकर मारें और उन्होंने इसका लुत्फ उठाया।