शाकिब अल हसन की वाइफ उम्मी ने ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि वह इस घटना का उतना ही आनंद ले रही हैं, जितना मीडिया। साथ ही उन्होंने लिखा कि टीवी पर कुछ खबरें, लोगों के सपोर्ट को देखकर अच्छा लगता है जो आज की घटना की साफ तस्वीर देख सकते हैं। उम्मी ने लिखा कि कम से कम किसी ने तो इसके खिलाफ खड़े होने की हिम्मत की है। साथ ही उन्होंने लिखा कि दुख इस बात का है कि मीेडिया की ओर से मुख्य मुद्दे को दफनाया जा रहा है, सिर्फ शाकिब के गुस्से को हाइलाइट किया गया। उम्मी अल हसन का कहना है कि मुख्य मुद्दा अंपायर के फैसले हैं। इसके अलावा शाकिब की पत्नी ने लिखा कि उन्हें लगता है कि शाकिब के खिलाफ यह एक साजिश है जो उन्हें पिछले कुछ समय से खलनायक के रूप में दिखा रहा है।
दरअसल, ढाका प्रीमियर लीग में शाकिब अल हसन मोहम्मडन स्पोर्टिंग की ओर से खेल रहे थे। उनकी टीम का मैच अबाहानी लिमिटेड के खिलाफ था। मैच के दौरान शाकिब ने विरोधी टीम के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम के खिलाफ LBW की अपील की। शाकिब की इस अपील को अंपायर ने ठुकरा दिया। इसके बाद शाकिब गुस्सा हो गए और उन्होंने अपने पैर से नॉन स्ट्राइक पर लगे स्टंप को मार दिया। इसके बाद उन्होंने अंपायर से भी बदतमीजी की।