दरअसल, चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते समय शाकिब अल हसन को अपनी अंगुली चोटिल कर बैठे थे। ऐसे में कानपुर टेस्ट में उनके खेलने को लेकर संशय के बादल मंडराने लगे हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि कानपुर टेस्ट में उनके खेलने पर फैसला मेडिकल जांच के बाद ही लिया जाएगा।
फिजियो की निगरानी में क्रिकेटर
बीसीबी चयन समिति के सदस्य हन्नान सरकार ने कहा, मंगलवार (23 सितंबर) को कानपुर जा रहे हैं। आज रेस्ट डे है। इसके बाद हमारे पास दो दिन होंगे। हम उसके बाद कानपुर टेस्ट में शाकिब की उपलब्धता पर फैसला लेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इन दो दिनों में वह फिजियो की निगरानी में हैं। अभी अगले मैच में समय है। हम फिजियो से सलाह लेंगे और उनकी स्थिति को देखते हुए ही फैसला करेंगे। इस दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पहले टेस्ट से पहले शाकिब को उंगली में चोट की कोई समस्या नहीं थी।