क्रिकेट

बांग्लादेश के लिए मुश्किल ”घड़ी”, कानपुर टेस्ट मैच से बाहर होने की कगार पर यह बड़ा खिलाड़ी

भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से खेला जाएगा।

नई दिल्लीSep 23, 2024 / 09:12 pm

satyabrat tripathi

India vs Bangladesh, 2nd Test at Kanpur: भारत के खिलाफ 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है।
दरअसल, चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करते समय शाकिब अल हसन को अपनी अंगुली चोटिल कर बैठे थे। ऐसे में कानपुर टेस्ट में उनके खेलने को लेकर संशय के बादल मंडराने लगे हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि कानपुर टेस्ट में उनके खेलने पर फैसला मेडिकल जांच के बाद ही लिया जाएगा।

फिजियो की निगरानी में क्रिकेटर

बीसीबी चयन समिति के सदस्य हन्नान सरकार ने कहा, मंगलवार (23 सितंबर) को कानपुर जा रहे हैं। आज रेस्ट डे है। इसके बाद हमारे पास दो दिन होंगे। हम उसके बाद कानपुर टेस्ट में शाकिब की उपलब्धता पर फैसला लेंगे। 
उन्होंने यह भी बताया कि इन दो दिनों में वह फिजियो की निगरानी में हैं। अभी अगले मैच में समय है। हम फिजियो से सलाह लेंगे और उनकी स्थिति को देखते हुए ही फैसला करेंगे। इस दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पहले टेस्ट से पहले शाकिब को उंगली में चोट की कोई समस्या नहीं थी।
यह भी पढ़ेंः इगा स्वियातेक का 122वें सप्ताह भी जलवा बरकरार, आर्यना सबालेंका चुनौती देने को तैयार

Hindi News / Sports / Cricket News / बांग्लादेश के लिए मुश्किल ”घड़ी”, कानपुर टेस्ट मैच से बाहर होने की कगार पर यह बड़ा खिलाड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.