क्रिकेट

शाकिब अल हसन पर फिर चला चाबुक, अब इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर लगा बैन

Shakib Al Hasan Bowling Banned: बांग्लादेश के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने का सपना देख रहे शाकिब को इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के बाद अब बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने इंटरनेशनल के साथ घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर बैन लगा दिया है।

नई दिल्लीDec 16, 2024 / 11:31 am

lokesh verma

Shakib Al Hasan Bowling Banned: अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में बांग्‍लादेश के लिए 700 से अधिक विकेट हासिल करने वाले पूर्व कप्‍तान और स्‍टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के खिलाफ बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड ने ईसीबी के बाद बड़ा चाबुक चलाया है। टी20 इंटरनेशनल और टेस्‍ट क्रिकेट से संन्‍यास ले चुके शाकिब अल हसन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने का सपना देख रहे थे, लेकिन उनके सपने को बांग्लादेश के बोर्ड ने लगभग चकनाचूर कर दिया है। पहले उनके संदिग्‍ध गेंदबाजी एक्शन की जांच के बाद इंग्‍लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने अपनी प्रतियोगिताओं में गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगाया था और बीसीबी ने उन्‍हें इंटरनेशनल के साथ घरेलू क्रिकेट में भी बैन कर दिया है। 

इसी साल सितंबर में संदिग्‍ध पाया गया था एक्‍शन

दरअसल, इसी साल सितंबर में समरसेट के खिलाफ अपने क्लब सरे की हार के बाद शाकिब की गेंदबाजी की जांच की गई थी। यह काउंटी की ओर से उनका एकमात्र मैच था, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 12 रन और दूसरी पारी में 0 रन बनाए थे। ईसीबी ने बयान जारी करते हुए था कि बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को उनके गेंदबाजी एक्शन के स्वतंत्र मूल्यांकन के बाद ईसीबी प्रतियोगिताओं में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया है। वहीं, अब बांग्‍लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी उनके गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

पुनर्मूल्यांकन पास करने तक नहीं कर सकेंगे गेंदबाजी

हाल ही में ईसीबी ने बयान जारी करते हुए कहा था कि शाकिब ईसीबी प्रतियोगिताओं में तब तक गेंदबाजी करने के लिए योग्य नहीं हैं, जब तक वह अपने गेंदबाजी एक्शन का पुनर्मूल्यांकन पास नहीं कर लेते। अब बीसीबी की ओर से उन पर इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर प्रतिबंधित करने से उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने का सपना टूट सकता है।
यह भी पढ़ें

तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन टीम को बड़ा झटका, गेंदबाजी करते समय चोटिल हुए कप्तान ने छोड़ा मैदान

शाकिब अल हसन का क्रिकेट करियर

शाकिब अल हसन के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्‍होंने अपने अंतरराष्‍ट्रीय करियर बांग्‍लादेश के लिए कुल 447 अंतरराष्‍ट्रीय मुकाबलों में 712 विकेट चटकाए और बल्‍ले से कुल 14730 रन भी बनाए।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / शाकिब अल हसन पर फिर चला चाबुक, अब इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर लगा बैन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.