इसी साल सितंबर में संदिग्ध पाया गया था एक्शन
दरअसल, इसी साल सितंबर में समरसेट के खिलाफ अपने क्लब सरे की हार के बाद शाकिब की गेंदबाजी की जांच की गई थी। यह काउंटी की ओर से उनका एकमात्र मैच था, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 12 रन और दूसरी पारी में 0 रन बनाए थे। ईसीबी ने बयान जारी करते हुए था कि बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को उनके गेंदबाजी एक्शन के स्वतंत्र मूल्यांकन के बाद ईसीबी प्रतियोगिताओं में गेंदबाजी करने से निलंबित कर दिया गया है। वहीं, अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी उनके गेंदबाजी करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।पुनर्मूल्यांकन पास करने तक नहीं कर सकेंगे गेंदबाजी
हाल ही में ईसीबी ने बयान जारी करते हुए कहा था कि शाकिब ईसीबी प्रतियोगिताओं में तब तक गेंदबाजी करने के लिए योग्य नहीं हैं, जब तक वह अपने गेंदबाजी एक्शन का पुनर्मूल्यांकन पास नहीं कर लेते। अब बीसीबी की ओर से उन पर इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजी करने पर प्रतिबंधित करने से उनका चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने का सपना टूट सकता है। यह भी पढ़ें