IPL स्थगित की खबरों पर BCCI की सफाई, रद्द नहीं होगा टूर्नामेंट
इन खिलाड़ियों को भी रखा गया है बाहर
शाकिब और मुर्तजा के अलावा बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की सालाना कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट से इमरुल कायेस, अबु हैदर रोनी, सैयद खालिद अहमद, रुबेल हुसैन, शादमान इस्लाम को भी बाहर रखा गया है। इसके अलावा बल्लेबाज महमदुल्लाह और पेसर मुस्ताफिजुर रहमान को टेस्ट कांट्रेक्ट से बाहर कर दिया गया है।
शाकिब को बैन की वजह से नहीं मिला कॉन्ट्रेक्ट
आपको बता दें कि मशरफे मुर्तजा ने हाल ही में वनडे की कप्तानी छोड़ी थी। हो सकता है यही वजह हो कि चयनकर्ता उन्हें सीमित ओवर में टीम का नियमित खिलाड़ी नहीं मान रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ शाकिब अल हसन को कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से इसलिए बाहर किया गया है, क्योंकि वह आईसीसी द्वारा लागू दो साल का प्रतिबंध झेल रहे हैं। शाकिब का बैन 29 अक्टूबर 2020 को समाप्त होगा। इसका मतलब यह है कि वह टी20 विश्व कप में भी हिस्सा नहीं ले सकेंगे, जिसकी शुरुआत 8 अक्टूबर से हो रही है।
रणजी ट्रॉफी के फाइनल में सौराष्ट्र और बंगाल के बीच भिड़ंत आज से
इन चेहरों को कॉन्ट्रेक्ट में मिली है जगह
टीम के नए कप्तान तमीम इकबाल, लिट्टन दास, नजमुल हुसैन, मुस्ताफिजुर रहीम, मोहम्मद मिथुन, ताएजुल इस्लाम और मेंहदी हसन को सभी फार्मेट्स में सेंट्रल कांट्रेक्ट मिला है। टेस्ट टीम के कप्तान मोमीनुल हक, स्पिनर नईम हसन, पेसर अबू जायेद और इबादत हुसैन को टेस्ट फारमेट में करार मिला है जबकि महमुदुल्लाह, मोहम्मद सैफुद्दीन, मुस्ताफिजुर रहमान, अफीफी हुसैन और मोहम्मद नईम को सिर्फ वनडे करार मिला है।