दरअसल, सोशल मीडिया पर शाहरुख खान फैंस के प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे। इसी बीच एक फैन ने रिंकू सिंह को केकेआर का बच्चा कह दिया। इसके जवाब में शाहरुख ने अपने अंदाज में लिखा… रिंकू बाप है, बच्चा नहीं। उनके इस तरह के जवाब के बाद एक फैन ने लिखा रिंकू की शादी में नाचने का वीडियो चाहिए, याद रखना सर। वहीं एक फैन ने लिखा एक टीम में एक ही बाप होता है और वह आप हैं।
टी20 में गजब का स्ट्राइक रेट
बता दें कि रिंकू सिंह का टी20 का स्ट्राइक रेट बेमिसाल है। उन्होंने अभी तक 89 मैच की 81 इनिंग में 30 के ऐवरेज से 1768 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 10 अर्धशतक भी निकले हैं। वहीं स्ट्राइक रेट 141 का है, जो शानदार है। रिंकू सिंह ने 139 चौके के साथ 80 छक्के भी लगाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में रिंकू के नाम नाबाद 163 रन की पारी भी दर्ज है।
यह भी पढ़ें
विराट जैसा मेरे साथ हुआ होता तो मैं मैदान पर झांकता भी नहीं, ईशांत ने खोला राज
टी20 सीरीज में मिल सकता है मौका
वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम को दो टेस्ट और तीन वनडे के अलावा 5 टी20 के मुकाबले भी खेलने हैं। वेस्टइंडीज में 3 अगस्त से टी20 सीरीज का आगाज होगा। उम्मीद है कि हार्दिक पंड्या की अगुआई में 2024 के टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया जाएगा। रोहित शर्मा और विराट कोहली शायद ही टी20 टीम का हिस्सा बनें। ऐसे में रिंकू सिंह को मौका मिलने की पूरी उम्मीद है।
यह भी पढ़ें