अफरीदी ने ट्रंप को इस मामले में दखल देने को कहा
शाहिद अफरीदी ने कहा है कि इस पूरे मामले पर UN सो रहा है क्या? अफरीदी ने ट्वीट कर कहा, ‘कश्मीरियों को UN के प्रस्ताव के आधार पर उनके अधिकार मिलने चाहिए, आखिर UN की रचना क्यों की गई है? कश्मीर में लगातार जो मानवता विरोधी अनुत्तेजित आक्रामता और अपराध हो रहे हैं। उस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। डॉनल्ड ट्रंप (अमेरिका के राष्ट्रपति) को इस मामले में जरूरी रूप से मध्यस्थ की भूमिका अदा करनी चाहिए।’
कश्मीर को लेकर ये पाकिस्तानी क्रिकेटर बोल चुके हैं जहरीले बोल, आज पड़ा मुंह पर तमाचा
अफरीदी पहले भी कश्मीर मुद्दे पर दे चुके हैं बयान
आपको बता दें कि शाहिद अफरीदी पहले भी कश्मीर मामले पर विवादित बयान दे चुके हैं, जिसके बाद उन्हें भारतीय फैंस ने मुंहतोड़ जवाब भी दिया है। अफरीदी अक्सर कश्मीरियों के हक की बात का ढकोसला करते रहे हैं। हाल ही में शाहिद अफरीदी ने अपनी किताब में कश्मीर का जिक्र करते हुआ कहा था कि ‘कश्मीर कश्मीरियों का है, ना भारतीयों का और ना पाकिस्तानियों का. प्रथम एवं सर्वोच्च तथ्य यह है कि कश्मीर, कश्मीर के लोगों का है।’
एक्ट्रेस माहिरा खान ने भी भारत पर साधा निशाना
कश्मीर में आर्टिकल 370 के हटने के बाद कई पाकिस्तानी सेलेब्रिटियों ने भारत के खिलाफ बयान दिया है। कभी बॉलीवुड में काम कर चुकीं माहिरा खान ने ट्वीट कर कश्मीर को खुली जेल बताया हैं। माहिरा खान ने कहा कि कश्मीरियों को वहां की सरकार खुली जेल में डाले हुए है। माहिरा ने अपने ट्वीट में कहा, ‘जो लोग कश्मीर के जेल बनाने पर आमदा है और खुशी मना रहे हैं, उन्हें रुकना चाहिए और अपने दिल में झांक कर देखना चाहिए। आपको ऐसा करने पर कश्मीर में परेशान हो रहे लोगों के लिए सहानभूति महसूस होगी, कश्मीर एक बार फिर खुले जेल की तरह हो गया है।’
मरियम नवाज ने इमरान खान को लिया आड़े हाथों
इसके अलावा आर्टिकल 370 हटने पर पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इमरान खान को आड़े हाथों लेते हुए कहा, ‘अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कश्मीर के मुद्दे पर मध्यस्थता की बात करके इमरान खान को मूर्ख बनाया और यह अनुमान नहीं लगा पाए कि भारत क्या योजना बना रहा है।’