क्रिकेट

ग्लोबल टी 20 कनाडा में आया ‘अफरीदी का तूफान’, 40 गेंदों में ठोके 81 रन

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके शाहिद अफरीदी ( Shahid Afridi ) ने ग्लोबल टी 20 कनाडा ( Global T20 canada ) के मैच में 81 रन की आतिशी पारी खेली।
 
 

Jul 29, 2019 / 03:37 pm

Mazkoor

नई दिल्ली। पाकिस्तान टीम ( Paksitan Team ) के पूर्व खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर बल्ले से जौहर दिखाए हैं। ग्लोबल टी 20 लीग कनाडा ( global t20 league canada ) में शाहिद अफरीदी ने 40 गेंदों में 81 रन की धुआंधार पारी खेली। अफरीदी की तूफानी पारी की बदौलत ब्रैम्प्टन वूल्व्स की टीम ने एडमॉन्टन रॉयल्स के खिलाफ 20 ओवर में 207 रन बनाए। एडमॉन्टन रॉयल्स टीम पूरे 20 ओवर खेलकर 9 विकेट पर 180 रन ही पहुंच पाई और 27 रन से मैच हार गई।
श्रीलंका दौरे के लिए न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम का ऐलान, लॉकी फर्ग्यूसन को नहीं मिली जगह

40 गेंदों में खेली 81रन की पारी

ब्रैम्प्टन वूल्व्स के लिए दिन रनों से भरा था। सलामी बल्लेबाज लेंडल सिमंस और जॉर्ज मन्से ने टीम को आक्रामक शुरूआत दी। दोनों ने पहले विकेट लिए 43 रन की साझेदारी की। ये 43 रन सिर्फ 25 गेंदों में बने। लेंडस सिमंस ने 34 गेंदों पर 59 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। अभी सिमंस के कहर से एडमॉन्टन रॉयल्स के गेंदबाज उभरे भी नहीं थे कि शाहिद अफरीदी का बल्ला आग उगलने लगा। अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्ला टांग चुके शाहिद अफरीदी ने देखते ही देखते 40 गेंदों में नाबाद 81 रन बना डाले। गेंदबाजों पर अफरीदी के कहर को आप इस तरह समझ सकते हैं कि उन्होंने अपनी पारी के दौरान 5 छक्के और 10 चौके लगाए। उनकी पारी के 70 रन बाउंड्री में आये।
बैठक में बीसीसीआई और राज्य क्रिकेट संघों के चुनाव पर चर्चा करेगा श्रीनिवासन गुट

अफरीदी ने ट्वीट में लिखा- ‘शेर अभी जिंदा है’

पांच महीन बाद क्रिकेट खेलने वाले शाहिद अफरीदी ने अपने ट्वीट में खुशी जताई। उन्होंने लिखा, ‘शेर अभी जिंदा है’
 

Hindi News / Sports / Cricket News / ग्लोबल टी 20 कनाडा में आया ‘अफरीदी का तूफान’, 40 गेंदों में ठोके 81 रन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.