शाहिद अफरीदी ने सामना टीवी से कहा कि ये सिर्फ भारत नहीं है। हमने क्रिकेट में ये चीजें पहले भी देखी हैं। लेकिन, महिला क्रिकेट में हम ऐसा अक्सर नहीं देखते हैं। ये बहुत ज्यादा था। आईसीसी के बड़े आयोजन में गलत व्यवहार के लिए सजा से आप भविष्य के लिए एक उदाहरण पेश करते हैं। उन्होंने कहा कि आप क्रिकेट में आक्रामक होते हैं। नियंत्रित आक्रामकता ठीक है, लेकिन ये कुछ ज्यादा ही थी।
दो मैचों का लगा प्रतिबंध
बता दें कि आईसीसी ने टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर पर दो मैचों के लिए प्रतिबंध लगाया है। अब कौर एशियन गेम्स में पहले दो मैच नहीं खेल सकेंगी। कौर ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में स्टंप बल्ला मारा था और अंपायर के फैसले पर असहमति जताई थी। आईसीसी ने 2 अलग-अलग मामलों में उन्हें सजा दी है। आईसीसी ने लेवल-2 के उल्लंघन का दोषी मानते हुए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया है और 3 डिमेरिट अंक भी दिए हैं।
यह भी पढ़ें
भारत-पाक के बीच अहमदाबाद में होने वाले वर्ल्ड कप मैच की तारीख बदलेगी
सार्वजनिक आलोचना पर भी सजा
कप्तान हरमनप्रीत कौर पर अंतरराष्ट्रीय मैच में होने वाली घटना को लेकर सार्वजनिक आलोचना से संबंधित लेवल-1 के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना भी लगा है। उन्होंने प्रेजेंटेशन सेरेमनी के दौरान अंपायरों की खुलेआम आलोचना की थी।
यह भी पढ़ें