आफरीदी बोले, वह विश्व के हर क्रिकेटर के लिए हैं उपलब्ध
शाहिद अफरीदी का कहना है कि मीर मुर्तजा काफी प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि वह दुनिया के हर क्रिकेटर के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि वह उनसे सीखना चाहते हैं तो वह उसका स्वागत करते हैं। भविष्य में यदि मुर्तजा उनसे अधिक सीखना चाहते हैं तो वह वह उन्हें सब कुछ सिखाएंगे और बेहतरीन कोचिंग मुहैया करवाने में मदद करेंगे। आफरीदी ने कहा कि मीर मुर्तजा कश्मीर से आने वाले पहले क्रिकेटर हैं। वह उनके बहुत बड़े प्रशंसक हैं और अच्छे लड़के हैं. वह काफी मेहनत कर रहे हैं। वह लाहौर कलंदर के डायरेक्टर आतिफ नईम राणा से भी मिले थे।
वीडियो पर उठ रहे हैं सवाल
बता दें कि शाहिद आफरीदी के वीडियो पर सवाल उठ रहे हैं। इस सवाल उठने का यह कारण है कि भारत का कोई भी व्यक्ति बिना वीजा पासपोर्ट के पाकिस्तान नहीं जा सकते हैं। इसके अलावा यह सवाल भी उठ रहे हैं। इसलिए इस वीडियो के डॉक्टर्ड होने की पूरी संभावना है। इस वीडियो को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।
पीसीबी को कश्मीर की टीम बनाने की दी थी सलाह
बता दें कि कुछ दिन पहले पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आफरीदी ने कहा था कि वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से अपील की है कि अगली बार जब पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन हो तो उसमें कश्मीर की एक नई टीम शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपने आखिरी साल में इस टीम की अगुआई करना चाहेंगे। आफरीदी ने यह भी कहा था कि यहां अगर स्टेडियम है तो एक क्रिकेट एकेडमी भी होना चाहिए। इसके साथ-साथ वह यहां के युवा खिलाड़ियों को कराची ले जाकर ट्रेनिंग देना चाहते हैं। आफरीदी ने यहां कहा था कि वह पाक अधिकृत कश्मीर आकर लोकल क्लब के मैच देखना चाहेंगे और वहां के बेस्ट खिलाड़ियों को अपने साथ कराची ले जाना चाहेंगे। वे उनके साथ रह सकते हैं और अभ्यास कर सकते हैं। आफरीदी ने यहां तक कहा था कि वह उनकी पढ़ाई खर्चा भी उठाएंगे।
हाल ही में पीएम मोदी को लेकर दे चुके हैं बयान
इससे पहले शाहिद अफरीदी ने अपने पीओके दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के खिलाफ एक बयान देते हुए कहा था कि वह मजहबी बीमारी से पीड़ित हैं। कोरोना से बड़ी बीमारी मोदी के दिल और दिमाग में है और वह है मजहब की बीमारी। वह कोरोना वायरस बीमारी को लेकर राजनीति कर रहे हैं और हमारे कश्मीरी भाई-बहनों और बुजुर्गों पर जुल्म कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसका जवाब देना होगा।