शाहीन आफरीदी की बात करें तो उन्होंने दो साल पहले ही अंशा अफरीदी से सगाई कर ली थी। लेकिन, कोरोन महामारी के कारण लगे लॉकडाउन के चलते निकाह नहीं हो सका था। अब दो साल बाद दाेनों बड़ी धूमधाम से शादी हुई है। शादी समारोह का आयोजन सिटी ऑफ लाइट यानी कराची शहर में संपन्न हुआ। शादी के बाद शाहीन अफरीद और अंशा के साथ मेहमानों के फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
दिग्गज क्रिकेटर ने दी बधाई
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम ने भी इस शादी समारोह में शिरकत की। इसके बाद बाबर आजम ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आपके दिल अब एक हो जाएं। शाहीन आफरीदी को बहुत-बहुत बधाई। वहीं, पीएएसलए फ्रेंचाइची लाहौर कलंदर्स ने भी अपने कप्तान शाहीन आफरीदी को शादी की बधाई दी है। क्रिकेट फैंस भी सुपरस्टार तेज गेंदबाज को बधाइयां दे रहे हैं।
यह भी पढ़े – हार्दिक पांड्या की भविष्यवाणी, भारत का ये युवा खिलाड़ी एक दिन कहलाएगा महान क्रिकेटर
पाकिस्तान के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट
यहां बता दें कि शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेले हैं। उन्होंने महज 25 टेस्ट मैच में 99 विकेट, 32 एकदिवसीय मैच में 62 विकेट और 47 टी20 मुकाबले खेलकर 58 विकेट हासिल किए हैं। वह पहले ही ओवर में विकेट चटकाने के लिए फेमस हैं।
यह भी पढ़े – हार्दिक पांड्या का बड़ा बयान, बोले- टीम इंडिया में धोनी का रोल निभाने के लिए करूंगा ये त्याग