शाहीन अफरीदी ने एक टीवी चैनल पर कहा है कि हमें केवल भारत के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर नहीं सोचना है। हमें इस मुकाबले पर फोकस करना बंद करना होगा। हम सिर्फ यही एक मैच नहीं खेलने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें इस बात पर फोकस करना चाहिए कि वर्ल्ड कप कैसे जीता जाए, बतौर टीम हमारा यही टार्गेट होगा। बता दें कि शाहीन अफरीदी पिछले कुछ समय से अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहे हैं। इस पर भी उन्होंने सफाई दी है।
बोले- फिट होने पर ही किया गया टेस्ट स्क्वॉड में शामिल
अफरीदी ने आगे कहा कि अब वह पूरी तरह फिट हैं। इसलिए उनकी टेस्ट टीम में वापसी हो सकी है। अगर वह पूरी तरह फिट नहीं होते तो उनका नाम श्रीलंका खिलाफ खेली जानी वाली टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टेस्ट स्क्वॉड में शामिल नहीं होता। वह पाकिस्तान के लिए खेल रहे हैं, न कि किसी क्लब लेवल पर खेल रहे हैं।
यह भी पढ़ें
पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार की कार को कैंटर ने मारी टक्कर, बेटा भी था कार में मौजूद
श्रीलंका के दौरे पर दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगा पाकिस्तान
बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत पाकिस्तान की टीम जल्द ही श्रीलंका के दौरे पर जाने वाली है। जहां पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में पाकिस्तान ने मजबूत टीम स्क्वॉड चुनी है, ताकि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जीत से आगाज किया जा सके।
यह भी पढ़ें