क्रिकेट

ICC Rankings: शाहीन अफरीदी बने नंबर 1 वनडे गेंदबाज, जसप्रीत बुमराह इस स्थान पर, इन खिलाड़ियों को भी फायदा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अफरीदी ने कमाल का प्रदर्शन किया था। इसका उन्हें फायदा हुआ है और वे एक साल बाद फिर से नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं।

नई दिल्लीNov 13, 2024 / 03:16 pm

Siddharth Rai

Shaheen Afridi ODI bowlers ranking: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को ताजा रैंकिंग जारी की है। वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में बड़ा उथलपुथल हुआ है और पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के फिरकी गेंदबाज केशव महाराज को पीछे छोड़ा है।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अफरीदी ने कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैच की 3 पारियों में 12.62 की शानदार औसत के साथ 8 विकेट झटके थे। इस दौरान उन्हें बेस्ट फिगर 26 रन देकर तीन विकेट था। शाहीन ने सीरीज में 3.76 की शानदार इकॉनमी रेट से गेंदबाजी की थी। इसका उन्हें फायदा हुआ है और वे एक साल बाद फिर से नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अफरीदी से ज्यादा विकेट सिर्फ हारिस रऊफ ने 10 विकेट झटके थे। रऊफ को 14 स्थानों का फायदा हुआ है और वह 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वनडे रैंकिंग में केशव महाराज दो स्थान फिसलकर पहले नंबर से तीसरे नंबर पर आ गए हैं। वहीं अफगानिस्तान के राशिद खान दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / ICC Rankings: शाहीन अफरीदी बने नंबर 1 वनडे गेंदबाज, जसप्रीत बुमराह इस स्थान पर, इन खिलाड़ियों को भी फायदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.