scriptIND vs PAK: शाहीन अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह को स्‍पेशल गिफ्ट देकर जीता दिल, सुनकर आप भी करेंगे तारीफ | shaheen afridi congratulated jasprit bumrah for becoming a father asia cup 2023 ind vs pak reserve day | Patrika News
क्रिकेट

IND vs PAK: शाहीन अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह को स्‍पेशल गिफ्ट देकर जीता दिल, सुनकर आप भी करेंगे तारीफ

Shaheen Afridi Gift for Jaspreet Bumrah Son : भारत और पाकिस्‍तान के बीच रविवार को खेले गए महामुकाबले में भी बारिश विलेन साबित हुई। इस मैच को आज 11 सितंबर को रिजर्व डे पर पूरा किया जाएगा। बारिश के बीच पाकिस्‍तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह को बेटे के जन्‍म पर बधाई के साथ गिफ्ट भी दिया, जो चर्चा का विषय बन गया है।

Sep 11, 2023 / 11:17 am

lokesh verma

shaheen-afridi-congratulated-jasprit-bumrah-for-becoming-a-father-asia-cup-2023-ind-vs-pak-reserve-day.jpg

शाहीन फरीदी ने जसप्रीत बुमराह को स्‍पेशल गिफ्ट देकर जीता दिल, सुनकर आप भी करेंगे तारीफ।

IND vs PAK Shaheen Afridi Gift for Jaspreet Bumrah Son : एशिया कप 2023 के मुकाबलों बारिश लगातातर बाधा डाल रही है। भारत और पाकिस्‍तान के बीच रविवार को खेले गए महामुकाबले में भी बारिश विलेने साबित हुई। इस वजह से इस मैच को आज 11 सितंबर को रिजर्व डे पर पूरा किया जाएगा, लेकिन मौसम विभाग ने आज के लिए भी बारिश की चेतावनी जारी की है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को बारिश से पहले भारत ने 24.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे। आज मैच यहीं से आगे खेला जाएगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच जब मुकाबला होता है तो माहौल भी काफी गर्म होता है। मैच के दौरान पाकिस्‍तान के स्‍टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने कुछ ऐसा किया है कि जिससे दोनों देशों के फैंस के चेहरे खिल उठे हैं। दरअसल, शाहीन ने जसप्रीत बुमराह को बेटे के जन्‍म पर बधाई देते हुए एक स्‍पेशल गिफ्ट किया है। इसकी वीडियों शाहीन अफरीदी और पीसीबी ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट भी की है।

पीसीबी के साथ शाहीन ने पोस्‍ट किया वीडियो

पाकिस्तान क्रिकेट के एक्स अकाउंट पर पोस्‍ट किए गए वीडियो में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भारत के पेसर जसप्रीत बुमराह को एक स्‍पेशल गिफ्ट देते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों के चेहरे खिले हुए हैं और कुछ बातें भी होती हैं। वहीं वीडियो के साथ पोस्‍ट में शाहीन अफरीदी ने लिखा है कि जसप्रीत बुमराह और आपके परिवार को बच्‍चे के जन्‍म पर बधाई हो। पूरे परिवार के लिए प्रार्थनाएं। हम मैदान पर लड़ते हैं। वहीं मैदान के बाहर हम नियमित इंसान हैं।

यह भी पढ़ें

World Cup के लिए न्यूजीलैंड ने किया टीम का ऐलान

https://twitter.com/Jaspritbumrah93?ref_src=twsrc%5Etfw

एक नजर मैच पर

बता दें कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्‍लेबाजी करते हुए स्‍कोर बोर्ड पर 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन टांग दिए हैं। विराट कोहली 8 और केएल राहुल 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वहीं, रोहित शर्मा 56 रन और शुभमन गिल 58 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलने के बाद पवेलियन लौट गए हैं। आज रिजर्व डे पर इससे आगे मुकाबला खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें

आज रिजर्व-डे पर भी IND-PAK मैच में बारिश बनी विलेन तो कौन जाएग फाइनल में

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs PAK: शाहीन अफरीदी ने जसप्रीत बुमराह को स्‍पेशल गिफ्ट देकर जीता दिल, सुनकर आप भी करेंगे तारीफ

ट्रेंडिंग वीडियो