scriptशाहीन अफरीदी और शान मसूद के बीच हाथापाई हुई, बीच-बचाव करने आए मोहम्मद रिजवान को पीटा | Shaheen Afridi and Shan Masood fight beat Mohammed Rizwan for intervening | Patrika News
क्रिकेट

शाहीन अफरीदी और शान मसूद के बीच हाथापाई हुई, बीच-बचाव करने आए मोहम्मद रिजवान को पीटा

शाहीन अफरीदी और कप्तान शान मसूद के बीच पाकिस्‍तान के ड्रेसिंग रूम में हाथापाई का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं इस दौरान बीच बचाव के लिए आए मोहम्‍मद रिजवान को पीटा गया।

नई दिल्लीAug 31, 2024 / 01:14 pm

lokesh verma

Shaheen Afridi and Shan Masood fight
पाकिस्तान के रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 10 विकेट से हारने के बाद शाहीन अफरीदी और कप्तान शान मसूद के बीच ड्रेसिंग रूम में हाथापाई का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं इस दौरान बीच बचाव के लिए आए मोहम्‍मद रिजवान को पीटा गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बांग्लादेश के खिलाफ पहली बार टेस्ट मैच में हारने के बाद पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में माहौल बेहद गर्म हो गया। मैच में शाहीन अफरीदी ने 30 ओवर में सिर्फ दो विकेट लिए, जबकि शान मसूद ने दोनों पारियों में 20 रन बनाए। पाकिस्तान की दूसरी पारी महज 146 रन पर ढेर हो गई।

दोनों खिलाड़ियों के बीच हाथापाई हुई

टेस्ट मैच का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें शाहीन अफरीदी झड़प के दौरान मसूद के कंधे से हाथ हटाते हुए दिखाई दे रहे थे। पाकिस्तान से आ रही ताजा रिपोर्ट्स से पता चलता है कि दोनों खिलाड़ियों के बीच हाथापाई हुई। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि बीच बचाव कर रहे मोहम्मद रिजवान को भी दोनों ने तरह से पीटा है। 

टी20 विश्व कप के बाद गैरी कर्स्टन ने भी उठाए थे सवाल

रिपोर्ट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान की टीम की छवि को और खराब कर दिया है। बता दें कि इससे पहले व्हाइट बॉल कोच गैरी कर्स्टन ने भी पाकिस्तान के टी20 विश्व कप 2024 से जल्दी बाहर होने के बाद टीम में एकता की कमी पर नाराजगी व्यक्त की थी। कर्स्टन ने कहा था कि पाकिस्तान की टीम में कोई एकता नहीं है। वे इसे एक टीम कहते हैं, लेकिन यह एक टीम नहीं है। वे एक-दूसरे को सपोर्ट नहीं करते हैं। 

शाहीन अफरीदी दूसरे टेस्‍ट से बाहर

बता दें कि शाहीन अफरीदी को बांग्‍लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर रखा गया है। हेड कोच जेसन गिलेस्पी ने कहा कि फैसला लेने से पहले शाहीन अफरीदी के साथ चर्चा की गई थी। वह पूरी तरह से समझते हैं कि हम इस मैच के लिए सर्वश्रेष्ठ संयोजन पर विचार कर रहे हैं और पिछले कुछ सप्ताह उनके लिए पिता बनने तथा अन्य चीजों के कारण दिलचस्प रहे हैं। इस अवकाश से उन्हें अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा।

Hindi News / Sports / Cricket News / शाहीन अफरीदी और शान मसूद के बीच हाथापाई हुई, बीच-बचाव करने आए मोहम्मद रिजवान को पीटा

ट्रेंडिंग वीडियो