केकेआर तीसरी बार आईपीएल चैम्पियन बना है। इससे पहले टीम दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 में चैम्पियन बना था। लेकिन गंभीर के फ्रेंचाईजी से जाने के बाद टीम का प्रदर्शन मिला जुला रहा। इंग्लिश पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन की कप्तानी में टीम ने आईपीएल 2021 में फ़ाइनल तो खेला था। लेकिन खिताब नहीं जीत पाई। इस दौरान गंभीर दो साल तक लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के मेंटर रहे और उन्होंने दोनों ही बार प्लेऑफ में पहुंचाया।
ऐसे में टीम के मालिक और बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान हर हाल में अपने इस तुरुप के इक्के को टीम में वापस लाना चाहते थे और उन्होंने गौतम गंभीर को ब्लैंक चेक ऑफ़र कर दिया। हालांकि, ये साफ नहीं हुआ कि गंभीर ने ये चेक स्वीकार किया, या फिर नहीं। लेकिन वे टीम से वापस जुड़ गए।
गंभीर के मेंटर बनते ही केकेआर अपने पुराने रंग में दिखने लगी। टीम पूरे सीजन में अंक तालिका के पहले और दूसरे स्थान से नीचे नहीं आई। गंभीर को क्रिकेट की दुनिया में उनकी आक्रामकता के लिए जाना जाता है। शायद इसी का फायदा केकेआर को मिला। गौतम गंभीर ने सीजन की शुरुआत में ही कोलकाता नाइट राइडर्स के सभी खिलाड़ियों को यह संदेश दे दिया था कि इस खेल से बड़ा कोई खिलाड़ी नहीं है और टीम में सभी खिलाड़ी समान है चाहे वह विदेशी हो या लोकल। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपनी टीम को 26 मई को फाइनल खेलता हुआ देख रहे हैं। शायद गंभीर की इसी स्पीच ने केकेआर के खिलाड़ियों का जोश पूरे सीजन बढ़ाए रखा।
ने भी जोरदार प्रदर्शन किया।