क्रिकेट

गौतम गंभीर को हर हाल में वापस KKR बुलाना चाहते थे शाहरुख खान, ऑफ़र किया ब्लैंक चेक

रिटायरमेंट के बाद गंभीर दो साल तक लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर रहे और अब उनकी घर वापसी हुई है। लेकिन ये वापसी काफी दिलचस्प थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान गौतम गंभीर को हर हाल में वापस बुलाना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने गौती को ब्लैंक चेक ऑफ़र किया था।

Mar 18, 2024 / 06:28 pm

Siddharth Rai

Gautam Gambhir, Indian Premier league 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन 22 मार्च से 26 मई के बीच खेला जाएगा। इसके लिए सभी टीमों ने कमर कस ली है। बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को इस साल अपना मेंटर बनाया है। गंभीर ने अपनी कप्तानी में केकेआर को दो बार 2011 और 2014 में चैम्पियन बनाया है।

रिटायरमेंट के बाद गंभीर दो साल तक लखनऊ सुपर जाएंट्स के मेंटर रहे और अब उनकी घर वापसी हुई है। लेकिन ये वापसी काफी दिलचस्प थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान गौतम गंभीर को हर हाल में वापस बुलाना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने गौती को ब्लैंक चेक ऑफ़र किया था। हालांकि, ये साफ नहीं हो पा रहा कि गंभीर ने ये चेक स्वीकार किया, या फिर नहीं।

गंभीर ने केकेआर वापस आने के बाद कहा, ‘यहां खड़े होने और मेरा गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए धन्यवाद। कोलकाता मेरे दूसरे घर की तरह है और केकेआर एक भावना है।’ गंभीर ने कहा, ‘एक बात जिस पर मैं पूरी तरह विश्वास करता हूं वह है खिलाड़ियों को पूरी आजादी देना। यह बहुत ही महत्वपूर्ण बात है। जो लोग मेरे साथ खेले हैं वे मेरे बारे में एक बात जानते हैं कि इस समूह में सभी के साथ समान व्यवहार किया जाएगा।’

मैंटर ने आगे कहा, ‘यहां कोई सीनियर या जूनियर नहीं है, कोई घरेलू या अंतरराष्ट्रीय नहीं है क्योंकि हमें एक मिशन मिला है और वह है यह आईपीएल जीतना। इसलिए हर किसी को उस एक सरल मार्ग का अनुसरण करने की आवश्यकता है।’ बता दें आईपीएल 2024 में केकेआर अपना पहला मुक़ाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 23 मार्च को खेलेगा।

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / गौतम गंभीर को हर हाल में वापस KKR बुलाना चाहते थे शाहरुख खान, ऑफ़र किया ब्लैंक चेक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.