डेल स्टेन की गेंदों का सामना करने से कतराते थे बल्लेबाज, क्रेग को बाउंसर मारकर पहुंचा दिया था ICU में
डेब्यू मैच में 15 रन ही बना पाई शेफाली
यह सीरीज से शुरू होने से पहले महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने टीम प्रबंधन से गुजारिश की थी कि वह शेफाली को उनका नेचुरल गेम खेलने दें। शेफाली अपने डेब्यू मैच में बेखौफ होकर खेल रही थी और उन्होंने 14 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 15 रन बना लिए थे। लेकिन के ब्रंट की गेंद पर कैच आउट हो गईं।
तीनों फॉर्मेंट में खेलने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनीं शेफाली
शेफाली वर्मा ने 17 साल 150 दिन की उम्र में इंग्लैंड के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया और उन्होंने इतिहास रच दिया। शेफाली वर्मा ने सबसे कम उम्र में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व करने का गौरव हासिल किया। इस मामले में शेफाली ने स्मृति मंधाना को पीछे छोड़ दिया। शेफाली से पहले स्मृति मंधाना ने यह कारनामा किया था। स्मृति ने 18 साल 26 दिन की उम्र तक क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था और अब वो इस मामले में दूसरे नंबर पर आ गई हैं। वहीं तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा हैं जिन्होंने 19 साल 152 दिन की उम्र में ये कमाल किया था।
तेंदुलकर ने तोड़ी चुप्पी, बोले-WTC के फाइनल में गलत गेंदबाजी कॉम्बीनेशन के साथ उतरा था भारत
सबसे कम उम्र में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले टॉप 3 खिलाड़ी-
शेफाली वर्मा – 17 साल 150 दिन
स्मृति मंधाना – 18 साल 26 दिन
इशांत शर्मा – 19 साल 152 दिन