bell-icon-header
क्रिकेट

SCO vs AUS 3rd T20: कैमरन ग्रीन की आतिशी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड का किया सूपड़ा साफ, इंग्लैंड से अगला मुकाबला

SCO vs AUS T20 Series 2024: एडिनबर्म में खेली गई तीन टी20 मैचों की सीरीज को ऑस्ट्रेलिया ने एकतरफा जीत लिया है। तीनों मैचों में स्कॉटलैंड की टीम किसी भी विभाग में कंगारुओं को टक्कर नहीं दे पाई।

नई दिल्लीSep 08, 2024 / 10:10 am

Vivek Kumar Singh

SCO vs AUS 3rd T20 Highlights: शनिवार को एडिनबर्ग में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में कैमरन ग्रीन की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली, जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 150 रन के लक्ष्य को सिर्फ 4 विकेट गंवाकर 16.1 ओवर में ही हासिल कर लिया। स्कॉटलैंड ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 149 रन बनाए। ब्रैंडन मैकुलन ने 56 रन की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया है। अब कंगारुओं का अगला मुकाबला इंग्लैंड से होगा, जहां 11 सितंबर को दोनों टीमें आमने सामने होंगी।

ग्रीन ने पहले गेंद से ढाया कहर

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैदान पर अब तक खेले गए मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने ज्यादा मैच जीते थे। स्कॉटलैंड के ओपनर्स ने मिली जुली शुरुआत दी, जिसकी बदौलत टीम ने पावरप्ले में 2 विकेट गंवाकर 54 रन बना लिए थे। इसके बाद लगातार अंतराल में विकेट गिरे ने ब्रैंडन मैकुलन ने एक छोर संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कमरन ग्रीन ने 3 विकेट चटकाए तो एरोन हार्डी और सीन एबोट ने 2-2 विकेट हासिल किए। मार्कस स्टोयनिस और एडम जंपा को भी 1-1 सफलता मिली।
150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सीरीज में दूसरी बार जैक फ्रेसर मैकगर्क बिना खाता खोले आउट हुए। ट्रेविस हेड भी 12 रन बनाकर आउट हो गए। चौथे ओवर में 18 रन पर 2 विकेट गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया को मिचेल मार्श और कैमरन ग्रीन का साथ मिला और दोनों ने मिलकर टीम की जीत के नीव रखी। मार्श 31 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन ग्रीन डटे रहे और ऑस्ट्रेलिया को जीत तक पहुंचा कर दम लिया। उन्होंने 39 गेंदों में 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 62 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया अब इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।
ये भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर की टीम पर भारी बड़े ऋतुराज गायकवाड़ के धुरंधर, इंडिया C ने 4 विकेट से जीता मुकाबला

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / SCO vs AUS 3rd T20: कैमरन ग्रीन की आतिशी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड का किया सूपड़ा साफ, इंग्लैंड से अगला मुकाबला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.