ग्रीन ने पहले गेंद से ढाया कहर
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस मैदान पर अब तक खेले गए मुकाबलों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने ज्यादा मैच जीते थे। स्कॉटलैंड के ओपनर्स ने मिली जुली शुरुआत दी, जिसकी बदौलत टीम ने पावरप्ले में 2 विकेट गंवाकर 54 रन बना लिए थे। इसके बाद लगातार अंतराल में विकेट गिरे ने ब्रैंडन मैकुलन ने एक छोर संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कमरन ग्रीन ने 3 विकेट चटकाए तो एरोन हार्डी और सीन एबोट ने 2-2 विकेट हासिल किए। मार्कस स्टोयनिस और एडम जंपा को भी 1-1 सफलता मिली। 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सीरीज में दूसरी बार जैक फ्रेसर मैकगर्क बिना खाता खोले आउट हुए। ट्रेविस हेड भी 12 रन बनाकर आउट हो गए। चौथे ओवर में 18 रन पर 2 विकेट गंवाने वाली ऑस्ट्रेलिया को मिचेल मार्श और कैमरन ग्रीन का साथ मिला और दोनों ने मिलकर टीम की जीत के नीव रखी। मार्श 31 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन ग्रीन डटे रहे और ऑस्ट्रेलिया को जीत तक पहुंचा कर दम लिया। उन्होंने 39 गेंदों में 5 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 62 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया अब इंग्लैंड के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है।