क्रिकेट

SCO vs AUS 2nd T20 Live Streaming: एडिनबर्ग में ऑस्ट्रेलिया फिर मचाएगी हाहाकार? जानें भारत में कब और कहां देखें लाइव मैच

SCO vs AUS 2nd T20 Live Streaming: स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिनबर्ग में खेला जाएगा। इस मैच को आप भारत में लाइव देख सकते हैं।

नई दिल्लीSep 06, 2024 / 10:34 am

Vivek Kumar Singh

SCO vs AUS 2nd T20 Live Streaming in India: पहले मुकाबले में स्कॉटलैंड को बुरी तरह पीटने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे मैच में भी गदर काटने के लिए तैयार है। पहले मैच में स्कॉटलैंड अपने घर में खेलने के बावजूद कुछ फायदा उठाती हुई नहीं दिखी थी और एकतरफा मैच में बिना चुनौती पेश किए हार गई थी। अब दूसरे मुकाबले में मेजबान टीम बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी तो कंगारू टीम अपने धमाकेदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी।

SCO vs AUS 2nd T20 मैच कहां खेला जाएगा?

स्कॉटलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज एडिनबर्ग के ग्रैंज क्रिकेट क्लब में खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक 27 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं। इस मैदान में 5000 दर्शक एक साथ मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

SCO vs AUS 2nd T20 मैच कब खेला जाएगा?

स्कॉटलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से खेला जाएगा। इसके लिए 6 बजे टॉस होगा।

SCO vs AUS 2nd T20 मैच भारत में कहां देखें?

स्कॉटलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत में किसी भी टीवी चैनल पर लाइव नहीं देखा जा सकता है। हालांकि ऑनलाइन यूजर्स फैनकोड पर सब्सक्रिप्शन के साथ मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

SCO vs AUS 2nd T20 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम

जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेट कीपर), मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, एडम ज़म्पा, रिले मेरेडिथ, आरोन हार्डी, नाथन एलिस और कूपर कोनोली।

SCO vs AUS 2nd T20 के लिए स्कॉटलैंड की टीम

जॉर्ज मुन्से, ओली हेयर्स, ब्रैंडन मैकमुलेन, रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस (विकेट कीपर), माइकल लीस्क, मार्क वाट, जैक जार्विस, चार्ली कैसल, जैस्पर डेविडसन, ब्रैड व्हील, सफ्यान शरीफ, क्रिस्टोफर सोल, माइकल जोन्स, क्रिस ग्रीव्स, चार्ली टियर और ब्रैडली करी।
ये भी पढ़ें: जिस पिच में ऋषभ पंत और सरफराज हुए फुस्स, वहीं मुशीर खान ने ठोक दिया जोरदार शतक

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / SCO vs AUS 2nd T20 Live Streaming: एडिनबर्ग में ऑस्ट्रेलिया फिर मचाएगी हाहाकार? जानें भारत में कब और कहां देखें लाइव मैच

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.