Grange Cricket Club की पिच रिपोर्ट
स्कॉटलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज एडिनबर्ग के ग्रैंज क्रिकेट क्लब में खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं। इस मैदान में 5000 दर्शक एक साथ मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। इस मैदान पर 26 टी20 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 16 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है तो बाद में जीतने वाली टीम को 10 बार जीत मिली है। पहली पारी की औसत स्कोर 166 है तो दूसरी पारी में 132 रन बन पाते हैं। न्यूजीलैंड ने इस मैदान का सबसे बड़ा स्कोर बनाया है तो पाकिस्तान के सामने 82 रन पर ही स्कॉटलैंड ऑलआउट होकर लोवेस्ट टोटल का रिकॉर्ड बना चुकी है। जिम्बाब्वे के खिलाफ मेजबान टीम ने 180 रन का लक्ष्य हासिल किया था, जो इस मैदान का सबसे बड़ा चेज है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ स्कॉटलैंड का इतना बड़ा स्कोर बनाना मुश्किल होगा।