क्रिकेट

SCO vs AUS 1st T20: आज ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की आएगी सुनामी! टूट सकते हैं टी20 क्रिकेट के कई रिकॉर्ड, जानें कहां देखें लाइव

Scotland vs Australia: स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत आज से हो रही है, जसका पहला मैच ग्रैंज क्रिकेट क्लब में खेला जाएगा।

नई दिल्लीSep 04, 2024 / 04:04 pm

Vivek Kumar Singh

SCO vs AUS 1st T20 Live Streaming in India: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पिच पर उतरेगी। स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मुकाबला ग्रैंज क्रिकेट क्लब में खेला जाएगा। इस मैच को भारत में लावइ देखा जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया का टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन रहा था लेकिन भारतीय टीम से हारने के बाद वह सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक गए थे। अब कंगारू टीम अगले वर्ल्ड कप की तैयारी नए सीरे से करना चाहेगी और उसकी शुरुआत स्कॉटलैंड के खिलाफ करेगी। इस टीम में कई नए चेहरे शामिल हैं, जिन्हें आने वाले टाइम में ऑस्ट्रेलिया की रेगुलर टी20 टीम में देखा जा सकता है।

SCO vs AUS 1st T20 मैच कहां खेला जाएगा?

स्कॉटलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज एडिनबर्ग के ग्रैंज क्रिकेट क्लब में खेला जाएगा। इस मैदान पर अब तक 26 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं। इस मैदान में 5000 दर्शक एक साथ मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

SCO vs AUS 1st T20 मैच कब खेला जाएगा?

स्कॉटलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 6.30 बजे से खेला जाएगा। इसके लिए 6 बजे टॉस होगा।

SCO vs AUS 1st T20 मैच भारत में कहां देखें?

स्कॉटलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला भारत में किसी भी टीवी चैनल पर लाइव नहीं देखा जा सकता है। हालांकि ऑनलाइन यूजर्स फैनकोड पर सब्सक्रिप्शन के साथ मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: MMA डेब्यू में पाकिस्तानी पहलवान को धूल चटाने के इरादे से उतरेंगे भारत के संग्राम सिंह

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / SCO vs AUS 1st T20: आज ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श की आएगी सुनामी! टूट सकते हैं टी20 क्रिकेट के कई रिकॉर्ड, जानें कहां देखें लाइव

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.