ऑस्ट्रेलिया के लिए ठोकी सबसे तेज फिफ्टी
हेड ने पारी की शुरुआत की और पहले ही ओवर में अपने साथी जैक फ्रेसर के आउट हो जाने के बाद गदर मचा दिया। उन्होंने सिर्फ 25 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से 80 रन कूट डाले। इस धमाकेदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड द्वारा दिए गए 155 रन के लक्ष्य को सिर्फ 9.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। जब ऑस्ट्रेलिया का पावरप्ले ओवर खत्म हुआ तो उनका स्कोर 6 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 113 रन था। इस 113 रन में 73 रन सिर्फ ट्रेविस हेड के थे। यह टी20 इंटरनेशनल के पॉवरप्ले में बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर था। इससे पहले 2020 में आयरलैंड के पॉल स्टार्लिंग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ नाबाद 67 रन बनाए थे। हेड ने 25 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्कों की मदद से 80 रन बनाए, जिसमें 78 रन सिर्फ चौके-छक्कों से आए। हेड ने सिर्फ 17 गेंद में अर्धशतक पूरा किया, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज टी20 फिफ्टी है। इससे पहले टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने स्कॉटलैंड को लगातार अंतराल में झटके दिए। मेजबान टीम 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 154 रन ही बना सकी। स्कॉटलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मुंसे ने बनाए, जो 16 गेंदों में 28 रन बनाकर एबॉट का शिकार हुए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेवियर बार्टलेट सबसे किफायती गेंदबाज रहे और 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट चटकाए तो सीन एबॉट ने सबसे ज्यादा 3 सफलता हासिल की। 155 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और पारी की तीसरी ही गेंद पर जैक फ्रैसर 0 पर आउट हो गए। इसके बाद ट्रेविस हेड ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर स्कॉटिश गेंदबाजी की जमकर कुटाई की और धमाकेदार जीत की नीव रखी। दोनों के आउट होने के बाद बचा हुआ काम जोश इंगलिस और मार्कस स्टोयनिस ने कर दिया।