दरअसल, कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला शुरू होने से एक दिन पूर्व अपने पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली की एक झलक पाने और टीम इंडिया की बैटिंग देखने के लिए 15 वर्षीय स्कूली प्रशंसक कार्तिकेय उन्नाव से कानपुर साइकिल से पहुंचा।
उसने दावा किया कि करीब 58 किमी की यह दूरी साइकिल से करीब सात घंटे में पूरी की। वह सुबह 4 बजे घर से निकल पड़े थे और सुबह 11 बजे कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचे। इस प्रशंसक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।