क्रिकेट

विराट कोहली की एक झलक के लिए ऐसी ‘दीवानगी’, स्कूल ब्वॉय ने चलाई 58 किमी साइकिल 

बांग्लादेश ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए थे।

नई दिल्लीSep 27, 2024 / 07:01 pm

satyabrat tripathi

Ind vs Ban, 2nd test: दिग्गज भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली के प्रशंसक पूरी दुनिया में हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए क्रिकेट फैंस क्या कुछ नहीं कर गुजरते। कुछ ऐसी ही दीवानगी विराट कोहली को लेकर कानपुर में देखने को मिली, जहां एक स्कूल ब्वॉय अपने आदर्श क्रिकेट की बैटिंग देखने के लिए लंबी दूरी साइकिल से पूरी की। 
दरअसल, कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला शुरू होने से एक दिन पूर्व अपने पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली की एक झलक पाने और टीम इंडिया की बैटिंग देखने के लिए 15 वर्षीय स्कूली प्रशंसक कार्तिकेय उन्नाव से कानपुर साइकिल से पहुंचा।
उसने दावा किया कि करीब 58 किमी की यह दूरी साइकिल से करीब सात घंटे में पूरी की। वह सुबह 4 बजे घर से निकल पड़े थे और सुबह 11 बजे कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचे। इस प्रशंसक का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

बारिश ने डाला खलल, पहले दिन सिर्फ 35 ओवर का खेल

बांग्लादेश ने कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना लिए थे। तेज बारिश की वजह से पहले दिन के खेल को जल्दी खत्म करना पड़ा। सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका। बांग्लादेश के मोमिनुल हक 40 रन और मुशफिकुर रहीम 6 रन पर बनाकर नाबाद लौटे। 

Hindi News / Sports / Cricket News / विराट कोहली की एक झलक के लिए ऐसी ‘दीवानगी’, स्कूल ब्वॉय ने चलाई 58 किमी साइकिल 

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.