बता दें कि सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने टॉस जीतकर पहले बंगाल को बल्लेबाजी का न्यौता दिया था, जो कि सही साबित हुआ। बंगाल की पूरी टीम पहली पारी में महज 174 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बंगाल के लिए शाहबाज ने 69 और अभिषेक ने 50 रन की पारी खेली। वहीं, सौराष्ट्र के लिए चेतन सकारिया और जयदेव उनादकट ने 3-3 विकेट हासिल किए।
सौराष्ट्र ने बनाई 230 रन की बढ़त
बंगाल के 174 रन के जवाब में सौराष्ट्र की टीम ने पहली पारी में 404 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। सौराष्ट्र की तरफ से हार्विक देसाई, चिराग जानी और जैक्सन वसवदा ने अर्धशतक लगाए। वहीं, बंगाल के लिए मुकेश कुमार ने 4 तो आकाशदीप और ईशान पोरेल ने 3-3 विकेट लिए। इस तरह पहली पारी में ही सौराष्ट्र को 230 रन की बढ़त मिल गई।
यह भी पढ़े – रन मशीन विराट कोहली ने बनाया महारिकॉर्ड, दुनिया में कोई नहीं आसपास
बंगाल ने दिया 11 रन का मामूली लक्ष्य
दूसरी पारी में बंगाल ने 241 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए और सौराष्ट्र को 11 रन का मामूली सा लक्ष्य दिया। जिसे सौराष्ट्र की टीम ने एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस तरह सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने अपनी टीम को पिछले तीन साल में दूसरी बार रणजी का खिताब जिता दिया है।
यह भी पढ़े – भारत ने 6 विकेट से जीता दिल्ली टेस्ट, सीरीज में बनाई 2-0 से अजेय बढ़त