डिप्रेशन में कप्तान सरफराज अहमद-
जी हां! एशिया कप से बाहर होने के बाद सरफराज अहमद ने अपनी इस बीमारी का खुद खुलासा किया कि वे पिछले 6 दिनों से ढंग से सोए नहीं हैं। सरफराज अहमद ने कहा, ‘पाकिस्तान के कप्तान पर हमेशा दबाव होता है। जब टीम हारती है तो दबाव और बढ़ता है। मैं अगर आपको कहूंगा कि मैं पिछले 6 दिनों से ढंग से सो नहीं पाया हूं तो आपको यकीन नहीं होगा।’ सरफ़राज़ की ये बातें डेंपरेशन की ओर इशारा करती हैं। अक्सर जब आदमी किसी बात को लेकर ज्यादा परेशान होता है और बार बार उसके बारे में सोचता है तो एंग्जायटी होती है जिसके चलते वो व्यक्ति डिप्रेशन में चला जाता है। सरफ़राज़ का 6 दिनों तक नहीं सोना भी इसी का एक लक्षण है। सरफराज अहमद ने अपनी टीम की गलती मानते हुए कहा, ‘हां हमारा प्रदर्शन बेहद खराब रहा। हमारी बल्लेबाजी भी अच्छी नहीं रही और हमने कई कैच छोड़े हैं। हमारी गेंदबाजी भी औसत ही रही और यही वजह है कि हम एशिया कप से बाहर हैं। मैंने भी अच्छी बल्लेबाजी नहीं की, लेकिन हमें संयम बनाए रखना होगा, क्योंकि ये युवा टीम है।’
आमिर पर गिरी गाज –
बता दें पाकिस्तान एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया से सीरीज खेलेगा। इस सीरीज के लिए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को पाकिस्तान की टीम बाहर कर दिया गया है। आमिर पिछले एक साल बेहद ख़राब फॉर्म से गुजर रहे हैं। आमिर को एशिया कप-2018 में खराब प्रदर्शन के कारण टीम से बाहर जाना पड़ा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है जिसमें आमिर का नाम शामिल नहीं है।