किसी को चोट नहीं लगी तो किया जाएगा रिलीज
दरअसल, टीओआई की एक रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि भारत के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर चाहते हैं कि नेट पर आखिरी समय में चोट लगने या भारतीय क्रिकेट टीम के किसी भी मुख्य बल्लेबाज की फिटनेस संबंधी समस्याओं को छोड़कर, सरफराज को ईरानी कप में खेलने की अनुमति देने के लिए टीम इंडिया से रिलीज किया जाना चाहिए। कानपुर से लखनऊ पहुंचने में लगभग एक घंटे का समय लगता है, ऐसे में वह कानपुर टेस्ट शुरू होने के बाद भी लखनऊ के लिए रवाना हो सकते हैं।‘सरफराज खान को बेंच पर रखने की कोई जरूरत नहीं’
रिपोर्ट के अनुसार, अजीत अगरकर युवा बल्लेबाज को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए भेजने के इच्छुक हैं। चूंकि भारतीय बल्लेबाजी क्रम फिट और ठीक है, इसलिए सरफराज खान को बेंच पर रखने की कोई जरूरत नहीं है। ईरानी ट्रॉफी में उन्हें बल्लेबाज के रूप में विकसित होने में मदद मिल सके इसलिए उन्हें ईरानी कप में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। यह भी पढ़ें